ऑटो

Top 10 Safest Cars: ये हैं भारत की टॉप 10 सुरक्षित कारें, जानें आपकी कार कितनी सेफ है

Top 10 Safest Cars: ये हैं भारत की टॉप 10 सुरक्षित कारें, जानें आपकी कार कितनी सेफ है
x
Top 10 Safest Car In India: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मृत्यु के बाद, सभी के जेहन में एक ही सवाल है की आखिर भारत की सबसे सेफेस्ट कार कौनसी हैं?

Top 10 Safest Cars In India 2022: रविवार को टाटा एंड संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री (Cyrus Mistri Accident) की सड़क दुर्घटना में मौत (Cyrus Mistri Death) हो जानें से पूरे देश भर में फोर व्हीलर की सेफ्टी (Cars Safety) पर प्रश्न खड़ा कर दिया है की भारत में सबसे सुरक्षित कार्स कौन सी हैं क्योंकि मर्सेडीज जैसी लग्जरी कार जब सुरक्षा नहीं दे पाई तो भारतीय बाजार में कौन सी कारें हैं जो की सबसे अधिक सुरक्षित (Safest Indian Cars) हैं तो आज हम आपको Global NCAP द्वारा भारतीय कारों को Crash Testing में दी गई रेटिंग के अनुसार भारत की टॉप 10 सुरक्षित कारों के नाम बताने जा रहें हैं;

टॉप -5 सुरक्षित कार

Top-5 Safest Cars: भारतीय ऑटो मार्केट में टॉप 10 सेफ कार्स में से प्रथम टॉप 5 कार्स के नाम निम्न हैं इन कार्स को Global NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट में फुल रेटिंग प्रदान की गई है;

Tata Punch (टाटा पंच),

Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300),

Tata Altroz (टाटा अल्ट्रोज),

Tata Nexon (टाटा नेक्सन),

Mahindra XUV700 (महिंद्रा एक्सयूवी700)

भारतीय ऑटो मार्केट में टॉप 5 सेफेस्ट कार्स में से शीर्ष पर TATA की तीन कारें और Mahindra की दो कार्स शामिल हैं इन सभी को 5 स्टार रेटिंग दी गई है। जिनमे महिंद्रा की एसयूवी 700 को सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए हैं।

टॉप 10 सेफेस्ट कार्स इन इंडिया

Top 10 Safest Cars In India (6 To 10) : काउंटडाउन को आगे बढ़ाते हुए आपको उन कार्स के बारे में बताने जा रहें है, जिन्हे NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट में 4 रेटिंग दी गई है।

Honda Jazz (होंडा जैज),

Toyota Urban Cruiser (टोयोटा अर्बन क्रूजर),

Mahindra Marazzo (महिंद्रा मराजो),

Volkswagen Polo (फॉक्सवैगन पोलो)

Mahindra Thar (महिंद्रा थार)

Next Story