ऑटो

वाहन चालक ध्यान दें! Third-Party Insurance होने जा रहा महंगा, जान लीजिए नई रेट

वाहन चालक ध्यान दें! Third-Party Insurance होने जा रहा महंगा, जान लीजिए नई रेट
x
वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर है। Third Party Insurance महंगा होने जा रहा है।

Third Party Insurance New Rates In Hindi: अगर आपके पास गाड़ी है तो आपके लिए खबर बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि अगर गाड़ी का इंश्योरेंस करवाना जा रहे हैं तो आपको यहां पर इंसुरेंस (Insurance) के लिए अधिक पैसे देने पड़ेंगे क्योंकि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third-Party Insurance) महंगा होने जा रहा है। अब आपके मन मे सवाल आएगा कि अगर आप थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अपनी गाड़ी के करते हैं तो आपको कितना पैसा देना पड़ेगा इसके लिए आप से अनुरोध है कि इस पोस्ट को पढ़ें जहां आपको पूरी जानकारी दी जाएगी, आइए जानें:

Four Weeler Vehicle Third Party Insurance New Rates:

  • नई दरों के मुताबिक, 1000-सीसी की प्राइवेट कारों के लिए प्रीमियम 2,094 रुपये का रहेगा
  • 1000 से 1,500 सीसी इंजन वाली गाड़ियों के लिए प्रीमियम रेट 3,416 रुपये,
  • 1,500 सीसी से ऊपर वालों कारें के लिए 7,897 रुपये का प्रीमियम लगेगा

Two Wheeler New Third Party Insurance Rates:

अगर आपके पास दो पहिया गाड़ी यानी स्कूटर बाइक है तो आपको थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस अगर करना चाहते हैं तो इसके लिए इंश्योरेंस कंपनियों की तरफ से निम्नलिखित प्रकार के रेट निर्धारित किए गए हैं जिनका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जाने-

  • 150cc-350 cc के बीच के दोपहिया वाहनों पर 1,366 रुपये का प्रीमियम लगेगा
  • जबकि 350cc से ज्यादा इंजन वाले दोपहिया वाहनों के लिए 2,804 रुपये का खर्च आएगा

Commercial Vehicle New Third Party Insurance Rates:

  • माल ढोने वाले गाड़ियों के लिए यहां पर आपको प्रीमियम 16,049 रुपये और 44,242 रुपये के बीच देना होगा
  • निजी कमर्शियल वाहनों के लिए, प्रीमियम 8,510 रुपये से 25,038 रुपये के बीच होगा
Next Story