ऑटो

Tata Tiago EV 28 सितंबर को होगी लांच, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 400 किमी

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
16 Sept 2022 6:44 PM IST
Updated: 2022-09-16 13:27:13
Tata Tiago EV 28 सितंबर को होगी लांच, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 400 किमी
x
Tata New Electric Car Tiago 28 सितंबर को लांच होने जा रही है.

Tata New Electric Car Tiago: Tata Tiago EV की लांचिंग को लेकर कंपनी ने पर्दा उठा दिया है. आपको बता दे की 28 सितम्बर को Tata New Electric Car Tiago को लांच किया जायेगा. यह एक हैचबैक सेगकमेंट की कार है. निर्माता कंपनी टाटा की माने तो इस गाडी का तोड़ नहीं है. यह कार सिंगल चार्ज में 400 किमी से अधिक की रेंज देगी.

Tata Tiago EV नए अपडेट के साथ लॉन्च की गई है. शानदार फीचर और टैक्नोलॉजी के साथ इस कार को लांच किया जायेगा.

Tata Tiago EV Launch

आपको बता दे की पहले ही Tata Tiago EV Launch लांच हो चुकी है. यह सिडान कार एक किफायती ईवी कार है और इसे अच्छी सेल्स भी हासिल हुई है.

Tata पहले भी Tata Nexon Electric Version लॉन्च कर चुकी है. साथ ही Tata Tiago EV में कई न्यू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

इसके साथ ही टाटा भारतीय बाजार में सबसे सस्ती एसयूवी कार टाटा पंच को भी ईवी अवतार में पेश करने का प्लान बना रही है. यही नहीं Tata Harrier को भी EV अवतार में लांच किया जायेगा.

Next Story