ऑटो

Tata Punch EV: 2023 में लांच होगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, जानें फीचर्स

Tata Punch EV: 2023 में लांच होगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, जानें फीचर्स
x
Tata Punch EV: देश की प्रमुख कार निर्माता कम्पनी टाटा भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी।

Tata Punch EV : देश की प्रमुख कार मैनुफ़ैक्चर कम्पनी टाटा जो की देश की इस समय की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कम्पनी भी है। जल्द ही अपनी Tata Punch का इलेक्ट्रिक मॉडल लांच करेगी (Tata Punch Ev)। यह टाटा की पहली Electric Car होगी जिसे ALFA प्लेटफॉर्म पर बनाया जायेगा। कम्पनी के द्वारा लांच की जाने वाली यह चौथी इलेक्ट्रिक कार होगी। इसके पहले नेक्सन EV, टाटा Tigor, और टियागो के पहले से इलेक्ट्रिक वर्जन मौजूद हैं। टाटा मोटर्स की सेकेण्ड सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल Tata Punch के इलेक्ट्रिक वर्जन को अगले साल की छमाही तक पेश किया जा सकता है। आइये जानते हैं Tata Punch Ev से जुड़ी खास जानकारियों के बारे में।

Tata Punch EV Specifications

Tata Punch EV Motor : परमानेंट मैगनेट सिंक्रनाइज़ मोटर मिलने वाली है।

Tata Punch EV Battery Capacity : 25 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है।

Tata Punch EV Power : जो की 73.75bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करेगी।

Tata Punch EV Torque : 114Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करेगी।

Tata Punch EV Driving Range : सिंगल चार्ज में 250 से 300 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।

Tata Punch EV Price : 10 लाख रूपए से 14 लाख रूपए की कीमत में लांच हो सकती है।

Tata Punch EV Features

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दो बैटरी पैक के साथ आ सकती है, जो की मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज प्रदान करेंगी। कम्पनी के द्वारा एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किये जायेंगे। ज्यादातर लुक इसके पेट्रोल वेरिएंट के जैसे ही होंगे लेकिन, इंटीरियर में डार्क टोन्ड विथ Ev थीम्ड कलर की डिटेलिंग इंस्ट्रूमेंट पैनल के चारो ओर देखने को मिलेगी।

Next Story