ऑटो

Tata Punch CAMO Specifications: टाटा पंच CAMO एडिशन लॉन्च, जानें इसमें नया क्या है

Tata Punch CAMO Specifications: टाटा पंच CAMO एडिशन लॉन्च, जानें इसमें नया क्या है
x
Tata Punch CAMO Specifications: फेस्टिव सीजन शुरू होते ही टाटा ने अपनी अफोर्डबल मिनी SUV Tata Punch का नया मॉडल Tata Punch CAMO Edition लॉन्च किया है

Tata Punch CAMO Specifications: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी सबसे अफोर्डबल मिनी SUV, Tata Punch का नया वेरिएंट Tata Punch CAMO Edition लॉन्च किया है. फेस्टिव सीजन शुरू होने के ठीक पहले टाटा ने New Tata Punch CAMO पेश कर ग्राहकों को अपनी तरह खींच लिया है. टाटा पंच CAMO से पहले पंच का काजिरंगा एडिशन लॉन्च किया था.

Tata Punch CAMO कई कलर्स में अवेलबल है. जैसे मिलिट्री ग्रीन, पियानो ब्लैक, प्रिस्टीन वाइट और इसी तरह के टोटल 8 रंगों में यह Mini SUV मिलती है.

टाटा पंच CAMO में क्या नया है

What's New In Tata Punch CAMO: टाटा पंच और टाटा पंच CAMO के मेकेनिज्म में तो कोई बदलाव नहीं हुए हैं. लेकिन Tata Punch CAMO में इंटीरियर नया है और थोड़े चैंजेस एक्सटीरियर में देखने को मिलते हैं. इसके मिलिट्री ग्रीन कलर वेरिएंट में हार्ड कुशन मिलता है.

Tata Punch CAMO Specifications In Hindi

Tata Punch CAMO Engine: टाटा पंच केCAMO एडिशन में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 6000 RPM और 113Nm की पीक टॉर्कजनरेट करता है. इसके इंजन पॉवर की बात करें तो यह 86 PS की मैक्जिमम पॉवर जनरेट कर सकता है

Tata Punch CAMO Mileage: यह मिनी SUV 18.97 Kmpl का माइलेज देती है और इसका फ्यूल टैंक 37 लीटर का है।

Tata Punch CAMO Features In Hindi

Tata Punch CAMO के दरवाजे 90 डिग्री के एंगल तक खुल जाते हैं, और इसके अलॉय व्हेल्स में 16 इंच के डायमंड कट डिज़ाइन दिया गया है. पार्किंग के लिए रिवर्स कैमरा, lED DRLs, पुश स्टार्ट बटन, क्रूज कंट्रोल और फ्रंट में फॉग लैंप के साथ 30 से ज़्यादा वेरिएंट और 9 से ज़्यादा कलर ऑप्शन मिलते हैं. कार में अड़जस्टबल ड्राइविंग सीट है.

Tata Punch CAMO Price

इस कार की कीमत 6.8 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल 8.63 लाख में मिलता है.

Next Story