ऑटो

Tata Nexon EV Jet लॉन्च हो गई, जानें Nexon EV Jet के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

Tata Nexon EV Jet लॉन्च हो गई, जानें Nexon EV Jet के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत
x
Tata Nexon EV Jet Specifications: टाटा की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार Nexon EV का अपग्रेडेड वर्जन Nexon EV Jet लॉन्च हो गया है

Nexon EV Jet Price: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार Nexon EV का एक और अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. जिसका नाम Nexon EV Jet है। Nexon EV Jet को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. बता दें कि टाटा ने अबतक सिर्फ अपनी Herier और Safari में ही Jet Edition लॉन्च किया था और अब Nexon EV में भी Jet एडिशन पेश कर दिया गया है।

नेक्सॉन ईवी जेट में बहुत कुछ नया है और सबसे बड़ा बदलाव इसकी पॉवर है जो आपको यह फील ही नहीं होने देगी कि यह कार बैटरी से चलती है. Nexon EV Jet में काफी कुछ फीचर्स बढ़ा दिए गए हैं.

Nexon EV Jet Edition Specifications In Hindi:

  • Nexon EV Jet Battery: इस कार में दो बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते है. पहले में 30.2 kWh की बैटरी है तो दूसरे वेरिएंट में 40.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया है
  • Nexon EV Jet Power: 30.2 KWH बैटरी वाला मोटर 127 Bhp की पावर और 245 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है जबकि 40.5 KWH वाला मोटर 141 Bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
  • Nexon EV Jet Speed: 30.2 kWh वाली नेक्सॉन ईवी जेट 9.9 सेकेंड में 0 से 100 kmph जाती है और 40.5 kWh वाली Nexon EV Jet 9 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है
  • Nexon EV Jet Range: 30.5 kWh वाली Nexon EV Jet की रेंज 312 km है और 40.5 kWh वाली नेक्सॉन की रेंज 437 km है.

Nexon EV Jet Features:

Nexon EV Jet Edition में स्टील ब्रॉन्ज फिनिश मिड-पैड, ट्रिम्स पर पियानो ब्लैक फिनिश, ब्रॉन्ज डेको स्टिच, ड्यूल-टोन ऑयस्टर व्हाइट,ग्रेनाइट ब्लैक इंटीरियर मिलता है। और सामने हेडरेस्ट पर 'JET' लोगो भी मिलता है,

Nexon EV Jet में Electric Sunroof, Multi Brake Region Mode,, गियर सिलेक्टर के लिए Jeweled Control Knob, Cruise Control, Ventilated Front Seat, Tire Pressure Monitoring System, वायरलेस फोन चार्जिंग और भी बहुत कुछ मिलता है।

Nexon EV Jet Price

इस कार की कीमत की शुरआत 17.50 लाख से होती है और 20.4 लाख तक जाती है

Next Story