टाटा मोटर्स जल्द लांच करेगी Altroz EV, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Tata Altroz EV Specifications : देश की टॉप वाहन निर्माता कंपनियों में एक टाटा मोटर्स जल्द ही Altroz के इलेक्ट्रिक मॉडल को लांच करने वाली है, जो की Altroz EV होगी। टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लीडर है। कम्पनी ने कुछ समय पहले ही अपनी Nexon EV और नई Tiago EV को पेश किया है। वहीं इस मॉडल में कई सारे बदलाव भी किये जायेंगे जिसके बारे में हम आपको डिटेल्स में बताने वाले हैं। तो आइये जानते हैं Altroz EV में क्या-क्या Features और पावर फिगर्स देखने को मिलने वाले हैं।
Tata Altroz EV Specifications
- Altroz EV Fuel Type : इलेक्ट्रिक
- Altroz EV Battery Capacity : इस ईवी कार में 26 kWh का बैटरी पैक होगा।
- Altroz EV Charging Time : 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।
- Altroz EV Driving Range : 250 - 300 km की टारगेटेड रेंज प्रदान करेगी।
- Altroz EV Transmission : ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
- Altroz EV Launch Date : टाटा की यह इलेक्ट्रिक हैचबैक कार फरवरी 2023 तक लांच हो सकती है।
- Altroz EV Price : इस ईवी की अनुमानित लॉन्चिंग प्राइज 12.00 - 15.00 लाख रूपए होने वाली है।
Altroz EV Key Highlights
एनर्जी एफिसिएंट पॉवरट्रेन यूनिट के साथ हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी पैक बेहतर रेंज प्रदान करेगी। स्पोर्टी सिल्हूट, एथलेटिक स्टान्स और एरोडायनेमिक लाइन्स अल्ट्रोज़ ईवी में एजिलिटी का एहसास देती हैं।सिग्नेचर ह्यूमैनिटी लाइन, डुअल अल्ट्रा स्लिम एलईडी हेडलैम्प्स के साथ-साथ डिजिटल रूप से इंस्पायर लोअर ग्रिल अल्ट्रोज़ ईवी के फ्रंट को सिग्नेचर लुक देती है।
New Altroz EV 2023 का सीधे तौर पर भारत में Tata Tigor EV, Toyota Urban Cruiser Hyryder and Hyundai i20 N Line से कम्पटीशन होगा।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher