ऑटो

TATA Car Price Hike: फिर महंगी होंगी टाटा की गाड़ियां, जानें किस गाड़ी के कितने दाम बढ़ेंगे

Sanjay Patel
5 Nov 2022 3:28 PM IST
TATA Car Price Hike: फिर महंगी होंगी टाटा की गाड़ियां, जानें किस गाड़ी के कितने दाम बढ़ेंगे
x
Tata Car Price Hike : टाटा मोटर्स की कारों में एक बार फिर महंगाई की मार पड़ने वाली है। लोगों को अब इसे खरीदने के लिए अपनी जेब को और ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि इसके दामों में एक बार बढ़ोत्तरी होने वाली है। बढ़ी हुई कीमतें 7 नवम्बर से लागू हो जाएंगी।

TATA Car Price Hike :टाटा मोटर्स की कारों में एक बार फिर महंगाई की मार पड़ने वाली है। लोगों को अब इसे खरीदने के लिए अपनी जेब को और ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि इसके दामों में एक बार बढ़ोत्तरी होने वाली है। कंपनी के अनुसार टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में 0.90 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने जा रहे है। गौरतलब है कि टाटा मोटर्स द्वारा इस वर्ष ये यह चौथी बार है जब दाम बढ़ाए जा रहे हैं। इसके पूर्व भी तीन बार टाटा मोटर्स के दामों में वृद्धि की जा चुकी है। यह बढ़ी हुई कीमतें 7 नवम्बर से लागू हो जाएंगी।

TATA Car बढ़ाएगा 0.90 प्रतिशत कीमत

टाटा के पैसेंजर व्हीकल सेंगमेंट में सफारी, हैरियर, नेक्सन, अल्ट्रोज, टियागो और टिगोर जैसी कारें शामिल हैं। टाटा मोटर्स के मुताबिक पैसेंजर वाहनों की कीमतों में लगभग 0.90 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाएगी। हालांकि सभी गाड़ियों में अलग-अलग दर से बढ़ोत्तरी की जाएगी। फिलहाल कीमत कितनी बढ़ेंगी यह वैरिएंट और मॉडल पर निर्भर रहेगा।

TATA मोटर्स ने चौथी बार बढ़ाए दाम

उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स ने इस साल गाड़ियों के दामों में यह चौथी बार वृद्धि की है। इसके पूर्व भी टाटा मोटर्स ने गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया था। लागत बढ़ने के चलते टाटा मोटर्स ने इस वर्ष पहले जनवरी 2022 में कीमतों में वृद्धि की तो वहीं पैसेंजर गाड़ियों के दाम अप्रैल माह में भी बढ़ाए गए थे। लागत बढ़ने के चलते जुलाई माह में भी टाटा मोटर्स ने पैसेंजर गाड़ियों के दामों में बढ़ोत्तरी की थी। पूर्व में जनवरी में जहां कंपनी ने अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के आधार पर 0.9 प्रतिशत कीमतों में इजाफा किया था तो वहीं अप्रैल महीने में भी दाम 1.1 प्रतिशत बढ़ाए गए थे। तो वहीं तीसरी बार जुलाई माह में 0.55 प्रतिशत दाम बढ़े थे। अब वर्ष में चौथी बार है जब टाटा मोटर्स 7 नवंबर से अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में 0.90 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने जा रहा है।

Next Story