New Scorpio 2022: नई महिंद्रा स्कॉर्पियों का धाकड़ डिज़ाइन देख आपको इसे खरीदने का मन करने लगेगा
Mahindra Scorpio 2022 Full Specification: महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द मार्केट में नई स्कोर्पियो 2022 को लॉन्च करने वाला है, नई स्कॉर्पियों 2022 में महिंद्रा के नए लोगो के साथ नई जनरेशन का इंजन, फीचर्स, और डिज़ाइन देखने को मिलता है. Scorpio 2022 कहीं से भी पुरानी वाली स्कॉर्पियो की तरह नहीं दिखाई देती, इसके एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर में सब कुछ बदल दिया गया है.
New Scorpio 2022 Design: महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो का एक टीज़र वीडियो यूट्यूब में अपलोड किया है. जिसमें न्यू स्कॉर्पियो 2022 के लुक्स की झलक दिखाई गई है। अब इस SUV की तस्वीरें भी आ गई हैं, जिसमें नई स्कॉर्पियो का डिज़ाइन कैसा होगा ये पता चल गया है। New Scorpio 2022 डिजाइन को साफ तौर पर देखा जा सकता है, इसमें सामने की ओर स्ट्रेड क्रोम स्लैट्स के साथ एक लंबी ग्रिल, और ग्रिल के ऊपर चलने वाली एक मोटी क्रोम पट्टी और हेडलैम्प्स दिखाई दे रहे हैं, खास बात यह है नई स्कॉर्पियो में महिंद्रा का नया लोगो देखने को मिलेगा जैसा XUV 700 में है.
Mahindra Scorpio 2022 Full Specification In Hindi
New Generation Scorpio 2022 में नया 'ट्विन पीक्स' महिंद्रा लोगो मिलेगा, जैसा कि XUV700 पर देखा गया है। साइड प्रोफाइल से नई स्कॉर्पियो में एक सिंगल कैरेक्टर लाइन है जिसमें पीछे की तरफ एक क्लीन किंक है, जिसे XUV700 और XUV300 कॉम्पैक्ट SUV में मिलता है। इसमें क्रोम आउटलाइन के साथ एक बड़ा ग्लासहाउस भी मिलता है, नई स्कॉर्पियो में व्हील आर्च और डोर सिल पर ब्लैक क्लैडिंग है जो इसके लुक को बढ़ाती है, वहीं इसके विंग मिरर भी पिछली जनरेशन के मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी बड़े हैं।
Mahindra Scorpio 2022 Features In Hindi
New Scorpio 2022 के पिछले हिस्से में स्कॉर्पियो वर्टिकल माउंटेड टेल-लैंप और साइड-ओपनिंग टेलगेट मिलती है, इसके साथ ही निचला रियर बम्पर पूरी तरह से प्लास्टिक का है, और टेलगेट के निचले हिस्से पर कुछ क्लैडिंग भी मौजूद है। रिवर्स लैंप और रियर रिफ्लेक्टर को बंपर पर रैप-अराउंड क्रोम स्ट्रिप से जोड़ा गया है। नई स्कॉर्पियो 2022 पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में अवेलबल होगी।
Mahindra Scorpio 2022 Engine
Mahindra Scorpio 2022 में 2.2 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल/पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जिसे कंपनी 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जोड़ सकती है। नई स्कॉर्पियों में महिंद्रा थार की तरह 130 बीएचपी का पावर मिल सकता है।
New Generation Scorpio 2022 Price: अबतक नई जनरेशन स्कार्पियो की कीमत के बारे में कोई जानकरी सामने नहीं आई है. ऐसा मानना है कि इसकी कीमत 15 लाख रुपए से शुरू हो सकती है