Royal Enfield Super Meteor 650 का जारी हुआ लुक, जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Royal Enfield Super Meteor 650 Specifications And Features : रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की लुक्स से पर्दा हट चुका है, Royal Enfield Super Meteor 650 को दिसंबर के अंत तक बाजार में उतारा जा सकता है। Royal Enfield Super Meteor 650 लोकप्रिय 650cc सेगमेंट पर आधारित एक क्रूजर बाइक है। यह मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर के से थोड़ा ऊपर होगी और Royal Enfield की ओर से इस सेगमेंट में प्रीमियम बाइक होगी। इस बाइक से सम्बंधित लगभग सभी जानकारी उपलब्ध है, आइये जानते हैं इसका डिजाइन, इंजन, पावर, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Royal Enfield Super Meteor 650 Specifications
Royal Enfield Super Meteor 650 Engine : 648 cc
Royal Enfield Super Meteor 650 Power : 47PS
Royal Enfield Super Meteor 650 Torque : 52Nm
Royal Enfield Super Meteor 650 GearBox : 6 मैनुअल ट्रांसमिशन
Royal Enfield Super Meteor 650 Mileage : 25 kmpl
Royal Enfield Super Meteor 650 Variants : तीन वेरिएंट्स- एस्ट्रल, सेलेस्टियल और इंटरसेलर होंगे।
Royal Enfield Super Meteor 650 Price : इस बाइक की एक्सपेक्टेड कीमत ₹ 3,00,000 - ₹ 3,50,000 के बीच है।
Royal Enfield Super Meteor 650 Design : रॉयल इनफील्ड की इस बाइक के लुक्स प्रॉपर क्रूजर डिजाइन के साथ आती है। जिसमें गोल हेडलाइट, स्प्लिट सीट, चौड़ा फ्यूल टैंक और सभी चीजें बढियां रेट्रो डिजाइन दिया गया है। इंजन को एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम में रखा गया है जो यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स दिए गए हैं। Meteor 650 USD फोर्क्स पाने वाली पहली Royal Enfield की बाइक है। बाइक का फ्यूल डिलीवरी सिस्टम Fuel Injected होगा।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher