Royal Enfield लांच करेगी 650 सीसी बाइक, जानें कैसी होगी
Royal Enfield Super Meteor 650 Bike Specifications And Features In Hindi : भारतीय क्रूजर बाइक निर्माता कम्पनी Royal Enfield जल्द ही अपनी 650cc की बाइक को लांच कर सकती है जिसका नाम Super Meteor 650 होगा। रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक का एक टीज़र फोटो रिलीज किया जा रहा है। जिसमें बाइक का पीछे से लुक दिखाई दे रहा है, लुक देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बाइक कितनी ज्यादा शानदार होने वाली है।
Super Meteor 650 Bike Specifications
Royal Enfield Super Meteor 650 Engine: इस बाइक का इंजन 650 सीसी का होगा जो की इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल में यूज किया जाता है।
Royal Enfield Super Meteor 650 Power : यह मोटरसाइकिल 47hp की पावर जनरेट करेगी।
Royal Enfield Super Meteor 650 Tork : बाइक का टॉर्क 52nm का होने वाला है।
Royal Enfield Super Meteor 650 Transmission : 6-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे।
Royal Enfield Super Meteor 650 Launch Date : इसे इस साल दिसंबर या जनवरी 2023 में लांच किया जा सकता है।
Royal Enfield Super Meteor 650 Features : पीछे से देखने पर इसका टेल लैंप Meteor 350 के जैसा ही है. बाइक के टीजर लुक में ट्विन एग्जास्ट और स्प्लिट सीट्स को देखा जा सकता है। साथ ही इसके हैंडलबार थोड़ा चौड़े हो सकते हैं। बात करें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की तो स्क्रैम 411 की तरह है, जो की ट्रिपल नेविगेशन के साथ आता है। इस मोटरसायकल में स्लिप और असिस्ट क्लच भी दिए गए हैं. इस अपकमिंग बाइक की डीलरशिप टेस्टिंग शुरू हो चुकी हैं।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher