Rolls Royce EV Spectre: रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक कार 'स्पेक्टर' लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Rolls Royce EV Spectre Price: लग्जरी कार निर्माता कंपनीरोल्स रॉयस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Rolls Royce EV Spectre को लॉन्च कर दिया है. भले ही यह एक इलेक्ट्रिक कार है मगर इसकी पॉवर में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है. कार सिर्फ 4.5 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ लेती है और रेंज की बात करें तो Rolls Royce EV Spectre की रेंज 520 किलोमीटर पर सिंगल चार्ज है
Rolls Royce EV Spector Specifications
- Rolls Royce EV Spectre Range: इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की रेंज 520KM है.
- Rolls Royce EV Spectre Motor: कार में 430kw का इलेक्टिक मोटर लगा है
- Rolls Royce EV Spectre Power: यह कार 577Bhp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है
- Rolls Royce EV Spectre 0 To 100 Speed Time: कंपनी का दावा है कि Rolls Royce EV Spectre EV होने के बावजूद सिर्फ 4 सेकेंड में 0 To 100Kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है.
- Rolls Royce EV Spectre Weight: इस कार का वजन 2975 किलो है
Rolls Royce EV Spectre Features
इस डबल डोर 4 सीटर इलेक्ट्रिक कार में 23 इंच के व्हील लगे हैं, इसे गोल्डन कलर में पेश किया गया है जिसमे डायमंड कट अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं. पहले से बड़ा ग्रिल, बिग डोर्स, स्पीड हेडलाइट के साथ 22 LED लाइट्स मिलती हैं
NEW ROLLS-ROYCE 🚨
— Top Gear (@BBC_TopGear) October 18, 2022
Here's your first look at the all-electric Spectre. Is this the most luxurious EV money can buy? pic.twitter.com/Th36t7pZFb
Rolls Royce EV Spectre Price: इस कार की कीमत को अभी रिवील नहीं किया गया है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि Rolls Royce EV Spector की प्राइज़ 6 करोड़ रुपए से शुरू हो सकती है
Rolls Royce EV Spectre Launch Date: फ़िलहाल कार की टेस्टिंग हो रही है, बताया गया है कि अगले साल तक इसे मार्केट में बिकने के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।