भारत में 5300 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेगी Renault और Nissan, दो EV और 4 SUV लॉन्च होंगी
Renault and Nissan will invest Rs 5300 crore in India: फ़्रांस की कार निर्माता कंपनी Renault और जापान की कंपनी Nissan को इंडियन ऑटो मार्केट में अपना उज्ज्वल भविष्य दिखाई दे रहा है. अब इन दोनों कंपनियों ने आपस में साझेदारी करते हुए भारत में बड़ा इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बनाया है. दोनों कंपनियां मिलकर भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए 6 नई गाड़ियां बनाएगीं जिनमे दो EV होंगी और 4 SUV.
Renault Nissan की पार्टनरशिप
Nissan और Renault अगले 15 सालों में इंडियन मार्केट में अपने नए प्रोजेक्ट के लिए 5300 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेंगी। रेनो और निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (RNAIPL) ने इसक लिए तमिलनाडु सरकार के साथ समझौता भी किया है. दोनों कंपनियों का कहना है कि वह चेन्नई बेस इस प्रोजेक्ट में साथ काम करेंगे। इस बेस को एक एक्सपोर्ट हब के तौर पर विकसित किया जाएगा। नीसान और रेनो को उम्मीद है कि RNAIPL से 2000 नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे
2025 तक डिकार्बनाइज बंद हो जाएगा
Nissan Motors के COO और अलायंस बोर्ड के सदस्य अश्विनी गुप्ता का कहना है कि फ़िलहाल दोनों कंपनियां चन्नई से 45 किमी दूर ओरागदम के कारखाने में चार मॉडल का उत्पादन कर रही हैं. अश्विनी गुप्ता का कहना है कि रेनो और नीसाण का उत्पादन प्लांट 2045 तक पूरी तरह से कार्बन मुक्त हो जाएगा। इनके कारखाने में सिर्फ और सिर्फ रिन्यूअबल एनर्जी का इस्तेमाल किया जाएगा। नए फ्रेमवर्क अग्रीमेंट के तहत RNAIPL में Nissan की साझेदारी 51% और Renault की पार्टनरशिप 49% की है
दोनों कंपनियां मिलकर 2 Electric Car और 4 साधारण फ्यूल से चलने वाली SUV का प्रोडक्टशन करेंगे जिन्हे भारत और दूसरे देशों में बेचा जाएगा। ऐसे में इन गाड़ियों में ब्रांडिंग किसी एक कंपनी की होगी या दोनों की ब्रांडिंग होगी इसकी जानकारी तो पहली कार लॉन्च होने के बाद ही मालूम होगी