ऑटो

Rajdoot Bike 2024 Model Price: फिर से लौट रही नए टेक्नोलॉजी के साथ 70 के दशक की राजदूत बाइक, Bullet और पल्सर समेत कई बाइक को भी चटा देगी धूल

Rajdoot Bike 2024 Model Price: फिर से लौट रही नए टेक्नोलॉजी के साथ 70 के दशक की राजदूत बाइक, Bullet और पल्सर समेत कई बाइक को भी चटा देगी धूल
x
Rajdoot Bike 2024 Model Price Hindi: 1970 और 80 के दशक में हर किसी के दिल में राज करने वाली बाइक का जिक्र एक बार फिर जुबान में आ गया है.

Rajdoot Bike 2024 Model Price: 1970 और 80 के दशक में हर किसी के दिल में राज करने वाली बाइक का जिक्र एक बार फिर जुबान में आ गया है. 2024 में एक बार फिर 'राजदूत' मोटरसाइकिल नए रूप में लांच होने जा रही है. पावरफुल इंजन के साथ आने वाली बाइक का इंडिया की सड़कों पर अलग ही जलवा रहा है. अब एक बार फिर बुलेट, पल्सर सहित कई गाड़ियों को मात देने के लिए राजपूत बाइक लांच होने जा रही है.

एक बार फिर राजदूत (Rajdoot) भारत की सड़को में दौड़ने जा रही है What is the price of Rajdoot in India 2024 , Is Rajdoot coming back , rajdoot bike price india , rajdoot bike old model , rajdoot bike price in india 2024

राजदूत (Rajdoot) एक समय भारत की सड़को की शान मानी जाती थी. लगभग 30 साल बाद एक बार फिर राजदूत (Rajdoot) भारत की सड़को में दौड़ने जा रही है. हलाकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले 1 साल में ही इस मोटरसाइकिल को शोकेस किया जाएगा और फिर कुछ ही समय में इसे लॉन्च कर डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी.

ये होगा बदलाव Rajdoot Bike 2024 Model Price near Rewa, Madhya Pradesh, Rajdoot Bike 2024 Model Price near Madhya Pradesh, Rajdoot Bike 2024 model Price On Road

नई राजदूत में पूरी तरह से बदला हुआ 250 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन देखने को मिल सकता है. ये लिक्विड कूल्ड होगा जिससे बाइक की परफॉर्मेंस बेहतर होगी. साथ ही इसका माइलेज भी काफी बढ़ जाएगा. वहीं अब बाइक में काफी लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. इसमें डिजिटल डिस्‍प्ले, नेविगेशन, ड्राइव एनालिट‌िक्स, मोबाइल चार्जिंग, स्‍लीपर क्लच जैसे ढेरों फीचर्स होंगे.

शानदार टेक्नोलॉजी से लैस होगा इंजन Rajdoot bike 2024 model price in india, rajdoot bike new model price in india, rajdoot bike 175cc price, rajdoot bike price, new rajdoot bike 2024

बाइक में पहली बार ऐसे कार्बोरेटर का इस्तेमाल किया गया था जो टू चैनल था. यानि इसमें एयर और पेट्रोल का मिक्स बिल्कुल सही होता था और बाइक बेहतरीन माइलेज देती थी. इसमें 173 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया था जो हल्का था और काफी पैपी था. बाइक का वजन भी कम होने के चलते इसका पिकअप काफी बेहतर था. साथ ही टू स्ट्रोक इंजन होने के चलते इसमें काफी पावर भी थी, जिससे ये कच्चे हों या पक्के हर रास्ते पर चलने के लिए परफेक्ट सवारी थी. बाइक में 13 लीटर का पेट्रोल टैंक था, जिसके चलते ये फुल टैंक पर 700 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम थी.

Next Story