Pulsar 220: बजाज Pulsar 220 को लेकर आई BIG UPDATE, खरीदने से पहले जाने पूरी Details
Pulsar 220 hindi on road price, Pulsar 220 hindi price, pulsar 220 on-road price, New Bajaj Pulsar 220F: बजाज ने चुपके से अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल पल्सर 220F का अपडेटेड वर्जन रोल आउट कर दिया है. डीलरशिप्स पर इस सेमी-फेयर्ड मोटरसाइकिल के नए मॉडल पहुंचने शुरू हो गए हैं. नई पल्सर 220F को वही अपडेट्स मिले हैं, जो पल्सर N150, N160, NS200 और हाल ही में लॉन्च हुई N250 में देखने को मिले थे.
हालांकि, बजाज ने अभी तक आधिकारिक रूप से नई Pulsar 220F की लॉन्चिंग की घोषणा नहीं की है. अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत 1.40 लाख रुपये से 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है.
2024 Bajaj Pulsar 220F, Bajaj Pulsar 220F, New Bajaj Pulsar 220F, Bajaj Pulsar 220F launch
2024 Pulsar 220F में सबसे बड़ा अपडेट, इसका फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है. ये ना सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि कई काम के फीचर्स भी ऑफर करता है, जैसे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गियर पोजिशन इंडिकेटर और बजाज राइड कनेक्ट ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि. इस नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए हैंडलबार पर बाईं तरफ नया स्विचगियर भी दिया गया है, जिसे टोगल करके स्क्रीन के मेन्यू को एक्सेस किया जा सकता है.
Pulsar 220 hindi bs6, Pulsar 220 hindi mileage, Pulsar 220 hindi bs6 price, pulsar 220 price, pulsar 220 bs6
इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी जोड़ा गया गया है, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ठीक बगल में लगाया गया है. डिजाइन में कोई खास फेरबदल नहीं किया गया है, लेकिन बाइक को नए बॉडी डीकल्स जरूर मिले हैं, बिकिनी फेयरिंग पर '220' की ब्रांडिंग की गई है.
जैसा कि ऊपर बताया है, सेमी-फेयर्ड बॉडी के साथ बाइक का डिजाइन पहले जैसा ही रखा गया है. Pulsar 220F में पहले वाला ही हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप है, जिसके दोनों तरफ LED पोजिशन लैंप हैं. ये बाइक तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शंस- ब्लैक एंड ग्रे, ब्लैक एंड ब्लू और ब्लैक एंड रेड में उपलब्ध हो सकती है.
2024 Bajaj Pulsar 220F, Bajaj Pulsar 220F, New Bajaj Pulsar 220F, Bajaj Pulsar 220F launch
बजाज ने इसके साइड पैनल्स पर दिए गए फॉक्स कार्बन फाइबर ट्रीटमेंट और स्प्लिट-स्टाइल सीट्स को भी बरकरार रखा है. नई Pulsar 220F पहले वाले 220cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 20.4bhp पावर और 18.5Nm टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा.
भारतीय बाजार में Pulsar 220F का किसी से सीधा मुकाबला नहीं है लेकिन इसे Hero Karizma XMR और TVS Ronin जैसी मोटरसाइकिलों का विकल्प माना जा सकता है.