ऑटो

OLA Electric Car Price In India: 500 किमी की रेंज देने वाली ओला की शानदार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली है

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
19 July 2022 7:45 PM IST
Updated: 2022-07-19 14:19:04
OLA Electric Car Price In India: 500 किमी की रेंज  देने वाली ओला की शानदार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली है
x
OLA Electric Car Price In India: स्कूटर बनाने के बाद ओला अब भारत में अपनी इलेक्टिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है

OLA Electric Car Launch Date In India: भारत के इलेक्ट्रिक ऑटो मार्केट में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी OLA ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर लॉन्च किया है। OLA अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के बाद अब चार पहिया वाहनों के मार्केट में कदम रखने वाला है. ओला ने अपने कस्टमर डे के मौके पर OLA Electric Car से पर्दा उठाया है. टीजर देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक कार कूपे स्टाइल की हो सकती है या फिर यह एक इलेक्ट्रिक स्पोर्टी सीडेन जैसी भी दिखाई दे सकती है.

भारत में इलेक्ट्रिक कार का मार्किट हर साल बढ़ रहा है, ऐसे में कई कंपनियां इंडिया में अपनी EV पेश कर रही हैं. इसी क्रम में अब OLA भी अपनी इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर सकती है. आज हम आपको OLA Electric Car के बारे में सबकुछ बताने वाले हैं जैसे OLA Electric Car Price In India, OLA Electric Car Launch Date In India, OLA Electric Car Specification, OLA Electric Car Features, OLA Electric Car Range, OLA Electric Car Motor, OLA Electric Car Battery,

OLA Electric Car Full Specification

  • OLA Electric Car Name: ओला ने अभी अपनी इलेक्ट्रिक कार का नाम रिवील नहीं किया है
  • OLA Electric Car Range: ऐसा दावा है कि ओला की इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 KM की रेंज देगी
  • OLA Electric Car Battery Pack: 60-80 kWh लिथियम-अयान बैटरी पैक
  • OLA Electric Car Top Speed: ऐसा दावा है कि 0-से 7 सेकेंड में यह कार 100Kmph की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 150 Kmph होगी।

OLA Electric Car Launch Date In India

ओला के CEO भावेश अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए ओला इलेक्ट्रिक कार का लुक जारी किया है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक OLA EV Car की स्पेसिफिकेशन जारी कर दिए जाएंगे। भारत में ओला की इलेक्ट्रिक कार अगले साल 2023 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है

OLA Electric Car Price In India: ओला को अगर इंडियन EV मार्केट में जगह बनानी है तो उसे टाटा की तरह सस्ती EV लॉन्च करनी होगी, भारत में MG, TATA, Kia जैसी कंपनियों की पकड़ मजबूत है. फ़िलहाल ओला की इलेक्ट्रिक कार की कीमत कितनी होगी इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.

OLA Electric Car Teaser



Next Story