अब जहां मर्जी वहां घूमो, नहीं कटेगा चालान, Driving Licence की समस्या खत्म
Driving Licence Challan: ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रखने पर आप पकड़े जाते हैं तो आपका चालान कट सकता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसमे आप कभी नहीं पकडे जायेंगे. और Driving Licence रखने की समस्या का खात्मा हो जाएगा. बस आपको अपने DC को डिजिलॉकर में अपलोड करना होगा. इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ में ले जाने की कोई जरूरत नहीं है. और आप आराम से सफलतापूर्व अपनी यात्रा कर सकते है. देश के किसी भी कोने में आपको Challan देने की जरूरत नहीं होगी.
ड्राइविंग लाइसेंस को डिजिलॉकर में ऐसे करे स्टोर (How to Add Driving License in DigiLocker)
-डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in पर जाएं और अपने फोन नंबर का उपयोग करके साइन अप करें.
-आपको एक ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) मिलेगा, जिसे दर्ज करके आप अकाउंट के लिए एक यूजरनेम और पासवर्ड बना सकेंगे.
-आप एक एमपिन भी सेट कर सकते हैं, जो भविष्य में या कुछ ऐसी स्थितियों में तेजी से लॉगिन सुनिश्चित करता है जहां आपको अपने डॉक्यूमेंट्स को बहुत जल्दी सोर्स करने की जरूरत होती है.
-अब, अपना अकाउंट बनाने के बाद अपने आधार कार्ड को अपने डिजिलॉकर अकाउंट से लिंक करें.
-यहां, आप ऐप पर 'पुल पार्टनर्स डॉक्यूमेंट' सेक्शन को एक्सेस कर पाएंगे. इस सेक्शन में आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भर सकते हैं और ऐप एप्लिकेशन को लाइसेंस देगा.
-'पुल डॉक्यूमेंट्स' का चयन करने के बाद आपको उस पार्टनर का चयन करना होगा जिसके माध्यम से आप डॉक्यूमेंट्स को सोर्स बनाना चाहते हैं, उदाहरण के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के मामले में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय है.
-दस्तावेज टाइप में ड्राइविंग लाइसेंस सर्च करें और उस पर टैप करें.
-एक बार जब आप अपने नाम और एड्रेस समेत सभी जरूरी डिटेल्स भर देते हैं, तो ऐप सिलेक्टेड पार्टनर से डॉक्यूमेंट रिसीव करेगा और उसे ऐप में सेव करेगा. हर ऐप यूजर को अपने डॉक्यूमेंट्स को सेव करने के लिए 1GB का स्पेस मिलता है.
-सभी सरकारी विभागों को अब डिजिलॉकर के लिए प्राप्त डॉक्यूमेंट्स का पालन करने और किसी भी सरकारी प्रक्रिया के लिए इसका उपयोग करने का निर्देश दिया गया है.