Nisan Magnite Red Edition Specifications: निसान मैग्नाइट रेड एडिशन लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Nisan Magnite Red Edition Specifications In Hindi: निसान मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती सुन्दर और दमदार SUV, Nisan Magnite Red Edition लॉन्च कर दिया है.
Magnite SUV पहले से ही भारत में काफी पॉपुलर रही है और इसके Magnite Red Edition से कार की परफॉर्मेंस और भी बेहतर कर दी गई है. कंपनी ने Nisan Magnite Red Edition के तीन मॉडल पेश किए हैं.
निसान मैग्नाइट रेड एडिशन ने नया क्या है
What's New in the Nissan Magnite Red Edition: Nissan Magnite Vs Magnite Red Edition की बात करें तो नई मैग्नाइट रेड में कई हिस्सों में डार्क रेड कलर से शेडिंग की गई है. जिसमे फ्रंट ग्रिल, बम्पर, व्हीस और साइड डोर्स में लाल रंग का इस्तेमाल किया गया है, पुरानी वाली मैग्नाइट और मैग्नाइट रेड एडिशन में डिज़ाइन में भी थोड़ा चेंज किया गया है जो इसके लुक को और भी बोल्ड कर देता है. New Magnite Red में 8 इंच की टच डिस्प्ले भी मिलती है.
Nissan Magnite Red Edition Models
निसान ने नई मैग्नाइट रेड एडिशन के तीन वेरिएंट पेश किए हैं
- Magnite XV Red Edition MT
- Magnite XV Red Edition Turbo MT
- Magnite XV Red Edition Turbo CVT
तीनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग हैं.
- Magnite XV Red Edition Turbo MT Price 9,99,900 रुपए है
- Magnite XV Red Edition Turbo MT Price: 9,24,500 रुपए है
- Magnite XV Red Edition MT Price: 7,86,500 है
Nissan Magnite Red Edition Features
नई निसान रेड एडिशन में 8 इंच का टच डिस्प्ले, 7 इंच का TFT LED सिस्टम जो ड्राइवर, स्पीड, फ्यूल, माइलेज, टाइम, जैसे फीचर्स शो करता है, वहीं कार में एंटी ब्रैकिंग सिस्टम ABS, वायरलेस चार्जिंग, एप्पल कार प्ले, स्पीड कंट्रोल सिस्टम है.
साथ ही कंपनी 2 साल के लिए रोड साइड हेल्प ऑफर करती है. जो 1500 से ज़्यादा शहरों में अवेलबल है. मतलब इस बीच अगर कहीं सड़क में गाडी ख़राब हो जाती है तो कंपनी के बंदे आकर कार सर्विस के लिए ले जाएंगे या वहीं उसे रिपेयर कर देंगे और आपको डेस्टिनेशन तक पहुंचाएंगे।