Royal Enfield और Jawa को टक्कर देने आई नई Cruise Bike कंपनी QJ Motor
QJ Motor Bikes: भारत में Cruiser Bike मतलब Royal Enfield और Jawa लेकिन अब इन दोनों दिग्गज कंपनियों को मार्केट कॉम्पिटिशन देने के लिए नई क्रूज़ बाइक मैन्युफक्चरर कंपनी की एंट्री हुई है. नाम है QJ Motor. इस कंपनी ने इंडियन ऑटो मार्केट में अपनी 4 बाइक्स को लॉन्च कर दिया है.
QJ Motor Bikes In India
QJ Motor ने भारत में अपनी 4 नई बाइक्स को लॉन्च किया है. जिन्हे कंपनी अपनी डीलरशिप एजेंसियों के जरिये बेचना शुरू करेगी। फ़िलहाल पहले स्टेज में भारत में QJ Motor के 40 शो रूम में इन्हे भेचना शुरू किया जाएगा।
QJ Bikes Booking:
आप QJ Motor Bike को खरीदने के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी ने बुकिंग के लिए विंडो ओपन कर दी है. आप सिर्फ 10 हज़ार रुपए में किसी भी एक क्रूज़र बाइक को एडवांस में बुक कर सकते हैं.
QJ Motors All Bikes Model
कंपनी ने अपनी जिन 4 बाइक्स को इंडिया में लॉन्च किया है वो QJ SRC 250, QJ SRV 300, QJ SRK 400 और QJ SRC 500 है।
QJ Motor SRC 250 Specifications
SRC 250 में रेट्रो लुक मिलता है। इस बाइक के फ्यूल टैंक को कंपनी ने टियरड्रॉप डिजाइन का बनाया है। QJ Motor SRC 250 में सिंगल सिलेंडर वाला 249 CC का इंजन दिया गया है
QJ Motor SRV 300 Specifications
QJ Motor SRV 300 दूसरी मोटरसाइकिल है जिसमें कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 296 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है
QJ Motor SRK 400 Specifications
QJ Motor SRK 400 एक मिडिलवेट स्ट्रीट फाइटर बाइक है जिसमें कंपनी ने 400CC का पैरेलल ट्विन इंजन लगाया है
QJ Motor SRC 500 Specifications
QJ Motor SRC 500 कंपनी की सबसे हैवी इंजन वाली बाइक है। इस बाइक में कंपनी ने 480CC का इंजन दिया है