ऑटो

चलते-चलते Maruti Suzuki की Hybrid कार में लगी आग, ड्राइवर की झुलसने से मौत; जानिए पेट्रोल-डीजल, CNG, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक में से कौन सी कार है सबसे सेफ

चलते-चलते Maruti Suzuki की Hybrid कार में लगी आग, ड्राइवर की झुलसने से मौत; जानिए पेट्रोल-डीजल, CNG, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक में से कौन सी कार है सबसे सेफ
x
बेंगलुरु-तुमकुर रोड पर अंचेपल्या में जिंदल के पास Maruti Suzuki की Hybrid कार XL6 में अचानक से आग लग गई। जिसमें चालक की झुलसने से मौत हो गई।

Maruti Suzuki XL6 Hybrid Zeta Catches Fire: बेंगलुरु-तुमकुर रोड पर अंचेपल्या में जिंदल के पास Maruti Suzuki की Hybrid कार XL6 में अचानक से आग लग गई। जिसमें चालक की झुलसने से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कार में आग इस कदर भड़की कि चालक अपनी जान बचा पाने के लिए कार से बाहर भी नहीं निकल सका। कुछ ही देर में कार आग के गोले में तब्दील हो गई और चालक अंदर ही झुलस गया। चालक ने दरवाजा खोलने की कोशिश भी की थी, लेकिन सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जाम हो जाने की वजह से वह असफल रहा। पास के पेट्रोल पंप कर्मियों ने फायर एक्सटिंगुइशर से कार में भड़की आग को बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि ये प्रयास भी असफल रहा।

एमएन हल्ली पुलिस ने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पीड़ित की पहचान जलाहल्ली पश्चिम के शेट्टीहल्ली निवासी टी अनिल कुमार के रूप में की। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त कार Maruti Suzuki XL6 Hybrid Zeta वेरिएंट थी। हालांकि कार में आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है और न ही कार कंपनी मारुति सुजुकी ने इस पर अब तक कोई बयान जारी किया है।

Hybrid कारों में आग लगने का खतरा ज्यादा

अमेरिकी संस्था AutoInsuranceEZ की एक स्टडी के अनुसार, पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में हाइब्रिड कारों में आग लगने का खतरा कही अधिक होता है। इसी स्टडी में नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ़्टी बोर्ड (NTSB) द्वारा 2020 से रिकॉल किए गए वाहनों के उपलब्ध कराए गए आंकड़ों पर विश्लेषण किया गया था। जिसके मुताबिक, प्रति एक लाख यूनिट्स बेंची गए वाहनों में सबसे अधिक हाइब्रिड कारों में आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं दूसरे स्थान पर गैसोलीन या पेट्रोल और तीसरे स्थान पर इलेक्ट्रिक वाहन रहे हैं।

क्या कहते हैं आकड़े...

स्टडी के मुताबिक सड़क पर चलने वाले प्रति एक लाख हाइब्रिड कारों में से 3474 वाहनों में आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। पेट्रोल वाहनों की प्रति एक लाख यूनिट्स में से 1529 वाहनों में आग लगी है। इसके अलावा प्रति एक लाख इलेक्ट्रिक कारों में से केवल 25 यूनिट्स में आग लगने के मामले सामने आए हैं। इसी रिपोर्ट के आधार पर यह दावा किया गया है कि आम तौर पर इलेक्ट्रिक कारों को जितना खतरनाक बताया जाता है, असल में ऐसा है नहीं। रिपोर्ट की मानें तो इलेक्ट्रिक कारें इन मामलों में सबसे सुरक्षित होती हैं।

Next Story