ऑटो

Alto से भी छोटी है MG Comet EV! जल्द भारत में लॉन्च होगी

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
3 March 2023 9:00 PM IST
Updated: 2023-03-03 15:30:36
Alto से भी छोटी है MG Comet EV! जल्द भारत में लॉन्च होगी
x
MG Comet EV Price In India: ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG Motor ने अपनी नई EV का नाम अनाउंस कर दिया है

MG Comet EV Price In India: ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG Motor ने अपनी नई EV का नाम अनाउंस कर दिया है. इस Electric Car का नाम MG Comet EV है. कहा जा रहा है कि MG Comet EV का साइज़ Alto K 10 से भी छोटा होगा। हालांकि MG ने अबतक MG Comet EV के Specifications का खुलासा नहीं किया है मगर इसे भारत की सड़कों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

बता दें कि भले ही MG Comet EV के बारे में कंपनी ने ज़्यादा डिटेल्स नहीं दी हैं मगर इसी कार को MG ने इंडोनेशिया में Wuling Air EV नाम से लॉन्च कर दिया है. हो सकता है कि इंडियन रोडस के हिसाब से कंपनी इसमें बदलाव करे.

MG Comet EV के स्पेसिफिकेशन्स

रिपोट्स के मुताबिक MG Comet EV एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में कम दूरी तय करने के हिसाब से बनाई गई है. इस कार के बारे में टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसमें बड़ी टच स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस कनेक्टिविटी और कई हाई-एंड फीचर्स दिए जाएंगे।

Alto से छोटी है MG Comet EV

MG Comet की लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर है। यानी ये मारुति की ऑल्टो से भी छोटी है. गौरतलब है कि इंडिया में MG को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है मगर पिछले साल से लेकर अबतक कंपनी की सेल्स में 7% की गिरावट आई है. फरवरी 2023 में कंपनी की 4,193 कारों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 4,528 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

हो सकता है MG Comet EV को लॉन्च करने के बाद MG की सेल्स में इजाफा हो, मगर इससे भी ज़्यादा जरूरी यह है कि इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की कीमत Tata Tigor EV के आसपास होनी चाहिए, तभी इंडियन बायर्स इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाएंगे

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story