Maruti Suzuki Invicto Launch: लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की सबसे महंगी MPV 'इनविक्टो', जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Maruti Suzuki Invicto Launch
Maruti Suzuki Invicto Launch: मारुति सुजुकी ने बुधवार, 5 जुलाई को अपने पोर्टफोलियो की सबसे महंगी कार लॉन्च कर दी है. यह कार टोयोटा के को-ऑपरेशन से डेवलप कार है, जो Toyota Innova Hycross पर बेस्ड प्रीमियम MPV है. मारुति सुजुकी इनविक्टो को भारत में नेक्सा डीलरशिप में बेंचा जाएगा. इस नई फ्लैगशिप कार की बुकिंग 19 जून से शुरू हुई थी है. जिसे कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर नजदीकी नेक्सा शोरूम पर जाकर 25 हजार रुपए के भुगतान के साथ बुक किया जा सकता है. Ertiga और XL6 के बाद इनविक्टो मारुति की तीसरी MPV कार होगी.
मारुति सुजुकी इनविक्टो एक्सपेक्टेड प्राइस
कम्पनी ने कार के लुक और फीचर्स में कुछ बदलाव किए हैं, जो इस MPV को टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से अलग बनाते हैं. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस सुजुकी इन्विक्टो की शुरूआती कीमत कम्पनी ने 24.79 लाख रुपए तय की है. जिसका टॉप मॉडल 28.42 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाता है. इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Maruti Suzuki Invicto Vs Toyota Innova Hycross) से रहेगा. इसके अलावा महिंद्रा XUV700, एमजी हेक्टर, किया केरेंस और किया कार्निवल से भी कार को कॉम्पिटिशन मिलेगा.
7-8 सीटर ऑप्शन के साथ लांच हुई इन्विक्टो
मारुती सुजुकी की लेटेस्ट लॉन्चेड MPV कुल तीन वैरिएंट्स में पेश की गई है. जो सिंगल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. मारुती सुजुकी ने इसे 7-सीटर और 8-सीटर लेआउट के साथ मार्किट में उतारा है.
मारुती सुजुकी इन्विक्टो एक्सटीरियर
एक्सटीरियर लुक की बात करें तो यह कार काफी हद तक इनोवा हाईक्रॉस की तरह दिखती है, लेकिन इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं. फ्रंट में स्प्लिट क्रोम ग्रिल और स्लिक LED हेडलैंप के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं.
फ्रंट बम्पर में फॉक्स स्किड प्लेट भी शामिल की गई है, इसका साइड प्रोफाइल इनोवा की तरह ही है. लेकिन डायमंड कट के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. वहीं कार का पिछले हिस्सा भी थोड़ा अलग है. नए डिज़ाइन के थ्री-ब्लॉक टेललैंप दिए गए हैं, जो पतली क्रोम स्ट्रिप से कनेक्टेड हैं.
मारुती सुजुकी इन्विक्टो इंटीरियर एंड फीचर्स
इंटीरियर में केबिन काफी हद तक इनोवा हाईक्रॉस की तरह ही है. इन्विक्टो में 10.1 इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम दिया गया है. जो वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है. वहीं चौकोर एयर कंडीशन वेट्स, HVAC कण्ट्रोल को कैबिन में जगह दी गई है. इस कार में 360 डिग्री एंगल का कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैडल शिफ्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पॉवर फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, पॉवर्ड टेलगेट, पैनोरोमीक सनरूफ, लैदर सीट्स जैसे फीचर्स से यह कार लैस की गई है.
मारुती सुजुकी इन्विक्टो इंजन
मारुती सुजुकी इन्विक्टो को कंपनी ने सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है. इसमें 2 .0 लीटर की क्षमता का हाइब्रिड इंजन दिया गया है. जो 172 Bhp का पावर और 188 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है.
चूंकि यह एक हाइब्रिड कार है तो इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है जो कि कार को अतिरिक्त पावर आउटपुट प्रदान करता है. इस इंजन को ई-सीवीटी (e-CVT) ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं मिलता है.
ADAS फीचर से लैस है इन्विक्टो
मारुति सुजुकी ने अपनी इस कार को एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस किया है. जिसमें कई अलग-अलग बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसमें लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंटड स्पॉट मॉनिटर, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, प्री-कोलाइजन सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स इस एमपीवी को और भी बेहतर बनाते हैं.
Neelam Dwivedi | रीवा रियासत
नीलम द्विवेदी जर्नलिज़्म से स्नात्कोत्तर हैं। 2016 से रीवा रियासत डॉट कॉम में बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें देश-दुनिया, राजनीति के अलावा स्पोर्ट्स, हेल्थ, होम डेकोर, रिलेशनशिप, लाइफस्टाइल और एंटर्टेंमेंट जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इसके अलावा खाली समय में नेचर को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं। साथ ही म्यूजिक, थिएटर और किताबों में भी इनकी बहुत रुचि है।