Maruti Suzuki Car Price Hike: आज से 1.3% महंगी हो गईं मारुती-सुजुकी की गाड़ियां
Maruti Suzuki Car Price Hike: आज से आपको मारुती सुजुकी की किसी भी कार को खरीदने के लिए पहले से ज़्यादा कीमत चुकानी होगी। कार निर्माता कंपनी ने अपनी सभी मॉडल्स की सेल प्राइज़ में 1.3% का इजाफा कर दिया है. 18 अप्रैल से इस कंपनी की कार खरीदने पर आपको अपनी जेब से ज़्यादा पैसे खर्च करने पड़ेगें
हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ मारुती ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि की है. इसी साल टाटा, किआ, मर्सडीज, ऑडी, टोयोटा ने भी अपनी गाड़ियों और कमर्शियल व्हीकल के दाम 2.5% तक बढ़ा दिए हैं. बल्कि दाम बढ़ाने वाली कार निर्माता कंपनियों में मारुती सुजुकी सबसे आखिरी कार निर्माता कंपनी हो सकती है. हालांकि महिंद्रा ने अबतक अपनी गाड़ियों की कीमतों में ज़्यादा बढ़त नहीं की है.
मारुती के सभी मॉडल्स की कीमतों में इजाफा
मारुती सुजीकी का कहना है कि बीते सालों में कच्चे माल का रेट बढ़ने से कार बनाने की कॉस्ट बढ़ गई थी. इससे उन्हें मजबूरन अपनी कारों के रेट को बढ़ाना पड़ा है. कंपनी ने अपनी सभी कारों के सभी मॉडल्स के रेट में वृद्धि की है. लेकिन अलग-अलग मॉडल के आधार पर अलग-अलग प्रतिशत में वृद्धि होगी। मारुती सुजुकी ने औसतन अपनी कारों में 1.3% तक रेट महंगे कर दिए हैं.
किस कंपनी ने कितने दाम बढ़ा दिए
- टोयोटा- 4%
- BMW, Audi- 3.5%
- मर्सडीज- 3%
- टाटा मोटर्स- 2.5%
- मारुती सुजुकी- 1.3%
कच्चा माल हो रहा महंगा
ऑटो कंपनियों का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में कॉमोडिटी की कीमत में हुई बढ़ोतरी के कारण उन्हें अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाना पड़ा है