Maruti CNG SUVs : मारुती लांच करेगी Maruti Brezza और Grand Vitara के CNG मॉडल, जानें कीमत और फीचर्स
Maruti CNG SUVs : वाहन निर्माता कम्पनी सुजुकी जल्द ही अपनी दो अन्य कारों के CNG मॉडल्स को लांच करने वाली हैं, जिनमें की मारुती के दो प्रमुख SUV कारें Maruti Brezza CNG और Maruti Grand Vitara CNG लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इसके पहले भी कम्पनी ने बलेनो और एक्सएल6 के एस-सीएनजी मॉडल्स को लांच कर दिया है. आइये जानते हैं किन परिवर्तनों के साथ यह कार्स भारत में लांच होंगी।
Maruti Suzuki Brezza S-CNG Specifications
- Maruti Suzuki Brezza S-CNG Engine : 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन होगा.
- Maruti Suzuki Brezza S-CNG Power : इस सीएनजी मॉडल का इंजन 86.7 bhp की पावर जनरेट करता है।
- Maruti Suzuki Brezza S-CNG Torque : 121 Nm
- Maruti Suzuki Brezza S-CNG GearBox : 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
- Maruti Suzuki Brezza S-CNG Mileage : 25-30 km/kg
- Maruti Suzuki Brezza S-CNG Price : 7.99 लाख रूपए से 13.96 लाख रूपए के बीच
Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG Specifications
मारुती की ग्रैंड विटारा की कीमत का और स्पेसिफिकेशन्स का कम्पनी ने अभी किसी भी तरह से खुलाशा नहीं किया है। लेकिन जल्द ही कम्पनी इसकी घोषणा करने वाली है। हो सकता है हाइराइडर के लांच के बाद मारुती कम्पनी Grand Vitara के सीएनजी वेरिएंट को लांच कर दे। दोनों मारुती की मिड साइज की SUV होने वाली है। और इंजन की बात करें तो इंजन और कई मैकेनिकल्स दोनों ही वेरिएंट की कारों में सेम मिल सकती हैं। इसकी कीमत की बात करें तो यह 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने वाली है.
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher