ऑटो

Mahindra Scorpio-N: आज नए अवतार में लांच होगी Big Daddy of SUV's, यहां जानिए स्कॉर्पियो 2022 की कीमत और स्पेसिफिकेशन..

Mahindra Scorpio-N
x

Mahindra Scorpio-N

Mahindra Scorpio-N 2022 Price & Specification : स्कॉर्पियो-N में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे. इसे 4x4 ऑप्शन के साथ भी उतारा जा रहा है.

Mahindra Scorpio-N 2022 Launch, Price & Specification : महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी सेगमेंट की कार स्कॉर्पियो एक नए अंदाज में आज यानि 27 जून को लॉन्च हो रही है. Big Daddy of SUV's कहे जाने वाले Scorpio-N का शाम 5:30 बजे World Premiere होना तय है.

आपको Mahindra Scorpio-N के बारे में ये बातें जानने की जरूरत है:

कंपनी के अनुसार, नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन आधुनिक तकनीक और सुरक्षा उपकरणों के साथ एक नए डिजाइन और सुविधाओं के साथ लांच होने जा रही है.

2022 स्कॉर्पियो-एन में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे.

स्कॉर्पियो-एन में 4x4 ऑप्शन के रूप में मिलेगा.

Mahindra Scorpio-N Price

HT Auto Reports की मानें तो महिंद्रा की इस दमदार एसयूवी की कीमत भारत में 12 लाख रूपए से शुरू होगी.

Mahindra Scorpio-N Specifications

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, मेटालिक टेल एलिमेंट, लॉन्ग बोनट, डबल बैरल हेडलैंप्स, प्रीमियम क्रोम स्लैट्स और लार्ज इम्पोजिंग जैसे नए डिजाइन के साथ आई है. नई स्कार्पियो में महिंद्रा का नया लोगो भी दिखेगा. इसमें आपको पैरानॉमिक सनरूफ भी दिया जा रहा है.

इंटीरियर की बात करें तो कार को कॉफ़ी-ब्लैक कलर का लेदर टच दिया गया है. बेहतर क्वालिटी के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ XUV 700 की तरह अत्याधुनिक स्टीयरिंग दी गई है. वहीं कार को स्टार्ट करने के लिए एलेक्सा इनबिल्ट रिमोट भी दिया जा रहा है.

Scorpio N 6-7 सीट्स के ऑप्शन पर आएगी. भारतीय सड़कों में इसकी टक्कर पहले से मौजूद महिंद्रा XUV 700, Tata Safari, MG Hector, XUV 500 जैसी दमदार एसयूवी कारों से होगी. वहीं 5 सीटर होने के बावजूद टाटा की सबसे प्रीमियम एसयूवी हैरियर से भी इसकी टक्कर होनी तय है.

2022 में लांच हो रही नई स्कार्पियो को कंपनी ने Scorpio-N नाम दिया है, जबकि पूर्व में आ रही कार Scorpio Classic के नाम जानी जाएगी. कंपनी Scorpio Classic को बंद नहीं करेगी.


Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story