ऑटो

80 हजार रूपए से भी कम में लांच हुआ Komaki Flora Electric स्कूटर, ब्यूटीफुल लुक्स के साथ 100KM चलेगा

80 हजार रूपए से भी कम में लांच हुआ Komaki Flora Electric स्कूटर, ब्यूटीफुल लुक्स के साथ 100KM चलेगा
x
Komaki Flora Electric Scooter : कोमाकी फ़्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो चुका है, जो की सिंगल चार्ज में 100KM की रेंज प्रदान करेगा।

Komaki Flora Electric Scooter : इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कम्पनी Komaki Electric ने इंडियन मार्केट में अपना नया Electric Scooter लांच कर दिया है। जिसका नाम Komaki Flora है। यह स्कूटर देखने में काफी खूबसूरत होने के साथ ही कई कलर ऑप्शंस में आता है। यह स्कूटर किफायती होने के साथ ही कम्फर्टेबल सीट के साथ आता है, जिसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक भी मिलता है। Komaki Flora Electric Scooter के स्पेसिफिकेशन्स और की-फीचर्स के माध्यम से जानते हैं.

Komaki Flora Electric Scooter Key Features

  • Komaki Flora Electric Scooter Battery : यह स्कूटर 3000W हीट-प्रूफ लिथियम आयन, डिटैचबल बैटरी के साथ आता है।
  • Komaki Flora Electric Scooter Riding Range : फुल चार्ज में यह 100 किमी तक रेंज प्रदान करने का कम्पनी ने दावा किया है।
  • Komaki Flora Electric Scooter Charging Time : बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 3 से 4 घंटे का समय लगता है। जो की 2 यूनिट बिजली में फुल चार्ज हो जाती है, जिसकी कीमत 10 रूपए है।
  • Komaki Flora Electric Scooter Top Speed : यह स्कूटर 55 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है।
  • Komaki Flora Electric Scooter Color Option : जेट ब्लैक, गार्नेट रेड, स्टील ग्रे और सैक्रामेंटो ग्रीन ऑप्शन में पेश किया गया है।
  • Komaki Flora Electric Scooter Price : एक्स शोरूम कीमत 77,249 रुपये रखी गई है।

Komaki Flora Electric Scooter Features

सेल्फ डाइग्नॉस्टिक मीटर के साथ वाइब्रेंट डैशबोर्ड, रिवर्स गियर, पार्किंग व क्रूज कंट्रोल, फ्रंट डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिए जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

Next Story