Keeway K-Light 250V: Royal Enfield को टक्कर देने लॉन्च हुई नई क्रूज़र बाइक, स्पेसिफिकेशन जान लीजिये
Keeway K-Light 250V Full Specification: हंगरी देश की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Keeway ने भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट क्रूज़ बाइक Keeway K-Light 250V को लॉन्च कर दिया है. इंडियन मार्केट में Keeway K-Light 250V Royal Enfield की बाइक्स को जोरदार टक्कर देगी। कीवे कंपनी ने इंडियन ऑटो मार्केट में 3 नए प्रोडक्ट पेश किए हैं जिसमे एक रेट्रो स्कूटर, मैक्सी स्कूटर और एक क्रूज़र बाइक शामिल है. हम यहां Keeway K-Light 250V बाइक की बात कर रहे हैं.
Keeway K-Light 250V Price Feature Specification
Keeway की नई मोटरबाइक का नाम Keeway K-Light 250V है. जो कि एक क्रूज़र बाइक है. दरअसल ब्रांड तो हंगरी देश का है लेकिन कंपनी का मालिकाना हक़ चीन के किअंगजिंग ग्रुप का है. कीवे की बाइक्स अबतक अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और मध्य एशिआई देशों में मिलती थी लेकिन अब इंडियन मार्केट में भो Keeway की बाइक दिखाई देने लगेंगी।
Keeway K-Light 250V Specification
Keeway K-Light 250V कंपनी की सबसे सस्ती क्रूज़ बाइक है, जो थोड़ा हार्ले डेविडसन की फैट बॉब जैसी दिखाई देती है. भारत में इसे 250 CC के इंजन के साथ पेश किया गया है. बाइक में हेडलैम्प से लेकर टेल लाइट और इंडिकेटर सब कुछ LED है. फ्यूल टैंक का शेप बड़ा शानदार है. Keeway K-Light 250V में दो साइलेंसर दिए गए हैं और इंजन गार्ड मिलता है।
Keeway K-Light 250V Engine Power: Keeway K-Light 250V का 250CC का इंजन 18.7Bhp की ताकत और 19Nm का पीक टॉर्क बनाती है. दोनों पहियों में डुएल डिस्क ब्रेक मिलते हैं.
Keeway K-Light 250V Price In India: कंम्पनी ने अबतक बाइक की सटीक कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है लेकिन ऑटो रिपोर्ट्स के अनुसार Keeway K-Light 250V की कीमत 2.6 लाख से शुरू होती है. और आप इसे सिर्फ 10000 रुपए देकर बुक कर सकते हैं.