ऑटो

Kawasaki ने नए अंदाज में लांच की Ninja 650, जानें क्या-क्या बदलाव किये गए

Kawasaki ने नए अंदाज में लांच की Ninja 650, जानें क्या-क्या बदलाव किये गए
x
Kawasaki Ninja 650 Specifications And Features : कावासाकी ने इंडियन मार्केट में अपनी मिडलवेट स्पोर्टबाइक को नए अंदाज में पेश किया है।

Kawasaki Ninja 650 Specifications And Features : स्पोर्ट बाइक निर्माता कम्पनी कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी स्पोर्ट बाइक Ninja 650 में परिवर्तन करके नए अंदाज में पेश किया है. नए अवतार में इसकी कीमत में 51 हजार रूपए की बढ़ोतरी हुए हैं, बाइक को देखने में लुक में ज्यादा बदलाव नहीं दिख रहें हैं. हालांकि जिस फीचर की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है ट्रैक्शन कंट्रोल जिसे कम्पनी ने 16 साल बाद ऐड किया है। जो की इसके पहिये के कंट्रोल को और बेहतर करेगा। Kawasaki Ninja 650 के Specifications और Features के माध्यम से जानेंगे की आखिर Ninja 650 में और क्या-क्या बदलाव किये गए हैं? व इसमें नया क्या है।

Kawasaki Ninja 650 Specifications

  • Kawasaki Ninja 650 Engine : 649 cc इंजन
  • Kawasaki Ninja 650 Engine Type : लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, पैरलल ट्विन
  • Kawasaki Ninja 650 Power : 8000 RPM पर 68 PS की पीक पावर जनरेट करती है।
  • Kawasaki Ninja 650 Torque : 6700 आरपीएम पर 64 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
  • Kawasaki Ninja 650 GearBox : 6 स्पीड ट्रांसमिशन
  • Kawasaki Ninja 650 Kerb Weight : 196kg
  • Kawasaki Ninja 650 Ground Clearance : 130 mm
  • Kawasaki Ninja 650 Fuel Capacity : 15 Liters
  • Kawasaki Ninja 650 Mileage : 21 km/l
  • Kawasaki Ninja 650 Top Speed : 212 km/h
  • Kawasaki Ninja 650 Ex ShowRoom Price : 7.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Kawasaki Ninja 650 Ex ShowRoom Features

इस बाइक के इंजन और लुक्स में अधिक बदलाव नहीं किये गए हैं, Ninja 650 में स्लीपर क्लच, टेलीस्कोपिक फोर्क और एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी। ट्विन LED हेडलैम्प्स, फ्रंट डुअल पिस्टन कैलिपर्स डिस्क, और रियर सिंगल पिस्टन कैलिपर्स डिस्क ब्रेक मिलती है।

Next Story