Jio 5G Ambulance: जियो की 5G एम्बुलेंस, हॉस्पिटल पहुंचने से पहले डॉक्टर को मिल जाएगी मेडिकल रिपोर्ट, रोबोट दवा देगा
Jio 5G Ambulance: इंडियन मोबाइल कांग्रेस (Indian Mobile Congress) ने अपने 5G लॉन्च इवेंट में Jio 5G Ambulance पेश की है. यह Jio 5G Ambulance सभी हाईटेक फेसिलिटिस, मेडिकल रोबोट्स और 5G से कनेक्टेड है. दावा है कि मरीज जबतक हॉस्पिटल पहुंचेगा उससे पहले ही डॉक्टर को पेशेंट की कंडीशन और उसकी मेडिकल रिपोर्ट मिल जाएगी। इस जियो 5G एम्बुलेंस के द्वारा रियल टाइम डिटेल्स डॉक्टर्स को भेजी जाएगीं
Jio's 5G connected ambulance is very special, will send all the details before the patient reaches the hospital https://t.co/7yxz4uHQQx
— Dear Businessman (@letsuptodate) October 2, 2022
Jio 5G Ambulance मेडिकल क्षेत्र में क्रांति के रूप में उभर सकती है. यह मेडिकल इंडस्ट्री की रूपरेखा पूरी तरह से बदल देगी।
जियो की 5G एम्बुलेंस
Jio 5G Ambulance: जिओ की इस 5G एम्बुलेंस के बारे में बताते हुए कंपनी ने कहा, इसके अंदर भर्ती मरीज का अल्ट्रासाउंड यही हो जाएगा, जो एक रोबोट करेगा, वाहन के अंदर रोबॉटिग आर्म होगा, जिसे Jio Ture 5G से कनेक्टेड मीलों दूर बैठा रेडिओलॉजिस्ट या सोनोग्राफर ऑपरेट कर लेगा
यह रोबॉटिक आर्म शहर में बैठे रेडिओलॉजिस्ट को ग्रामीण रोगियों से सीधा जोड़ देगा। X-Ray और Ultrasound जैसी जरूरी मेडिकल जरूतें गांव-गांव में ही पूरी हो जाएंगी इसके लिए शहरी हॉस्पिटल में नहीं जाना पड़ेगा और रिपोर्ट भी घर बैठे मिल जाएगी
रोबोट मरीज को दवा और खाना देगा
कोवीड के दौरान कुछ हॉस्पिटल में रोबोट की मदद से मरीजों को दवाई और खाना पहुंचाया गया था, ठीक इसी तकनीक को Jio और बेहतर करने में काम कर रहा है. जो मरीज आइसोलेशन वार्ड में होंगे उन्हें दवाइयां और खाना पहुंचाने के लिए रोबोट्स ये काम कर देंगे। रोबोट फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम से इनका रख-रखाव व सेनेटाइजेशन भी इंसानों की तुलना में आसान होगा और सबसे बड़ी बात हजारों फ्रंटलाइन वर्कर्स और मरीजों की जान बचाई जा सकेगी।