भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक: जानिए भारत में बनी 4 इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स और कीमत
India's cheapest electric bike: भारत में अब इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स का क्रेज बढ़ने लगा है, लोग अब सस्ती सुन्दर टिकाऊ इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की तलाश कर रहे हैं. अगर आप भी ऐसी ही सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक खोज रहे हैं तो आपकी तलाश यहीं खत्म होती है।
Tork Kratos
Tork Kratos जिसकी कीमत दिल्ली एक्स शो रूम में 1,19,753 से 1,35,764 रुपये के बीच है. यह 2 वेरिएंट और 4 कलर में अवेलबल है। Tork Kratos फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आती है.Tork Kratos एक बार फुल चार्ज होने पर 180 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी टॉप स्पीड 100kmph की है. यह फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेती है. और यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक में से एक है।
Revolt RV 400
Revolt RV 400 जिसकी कीमत दिल्ली एक्स शो रूम में 1,40,106 से लेकर 1,80,347 रुपये तक के बीच है.Revolt RV 400 2 वेरिएंट और 3 कलर में मिलती है।Revolt RV 400 में फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक है। फुल चार्ज होने पर Revolt RV 400, 150 किलोमीटर की रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 85kmph है. Revolt RV 400 फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेती है.
Odysse Evoqis
Joy e-bike Monster
Joy e-bike Monster जिसकी कीमत 1,02,249 रुपये के आसपास है है. यह सिंगल रिएंट और 2 कलर में मिलती है. बाइक में फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक है. फुल चार्ज होने पर सिर्फ 25 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी टॉप स्पीड 25kmph की है. यह फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लेती है.