Hyundai Venue 2022: नई हुंडई वेन्यू लॉन्च होने वाली है, आइये इस कार के बारे में फुल डिटेल में जानते हैं
Hyundai Venue 2022 Full Detailed Specification: साल 2019 में मार्केट में लॉन्च हुई Hyundai Venue के बाद कंपनी अब इस कॉम्पैक्ट SUV को अपग्रेड करके मार्केट में नई वेन्यू 2022 लॉन्च करने वाली है. कम्पनी ने नई वेन्यू से पर्दा हटा लिया है बस इसके शोरूम तक आने का इंतज़ार है. तो बिना कोई देरी किए अपन Hyundai Venue 2022 के बारे में सब कुछ जानते हैं.
आज हम आपको Hyundai Venue 2022, Hyundai Venue 2022 Price, Hyundai Venue 2022 Launch, Date Hyundai Venue 2022 Specification के बारे में बताने वाले हैं.
Hyundai Venue 2022 Specification
Hyundai Venue 2022 Engine: नई वेन्यू 2022 में आपको 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जैसे ऑप्शन दिखने को मिलेगा
Hyundai Venue 2022 Power And Torque: 1.5 लीटर इंजन 82bhp की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क बनाती है। दूसरी तरफ, पेट्रोल मोटर 1.0 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई यूनिट है, जो 118bhp की पावरऔर 172Nm टॉर्क जनरेट करती है
Hyundai Venue 2022 Gearbox: इस SUV में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलता है
Hyundai Venue 2022 Features: मौजूदा मॉडल की टू-स्लैट यूनिट की तुलना में अपकमिंग मॉडल में DRL तीन-स्लैट यूनिट के साथ नजर आती है। यह कार फुल LED लाइटिंग के साथ आएगी और निचले वेरिएंट्स में रिफ्लेक्टर मिल सकता है.
Hyundai Venue 2022 Launch Date In India: अभी तक इस कार की लॉन्चिंग की डेट जारी नहीं की गई है, लेकिन यह कार इसी साल रिलीज हो सकती है
Hyundai Venue 2022 Price In India: नई वेन्यू की कीमत 11 लाख रुपए से शुरू हो सकती है