Hyundai Tucson 2022 Price: नई हुंडई टक्सन 2022, जानें स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत
Hyundai Tucson 2022 Launch: हुंडई ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Hyundai Tucson 2022 को लॉन्च कर दिया है. 18 साल बाद हुंडई मोटर्स अपनी सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV की मार्केट में वापसी कर की है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ, अनसू किम ने कहा, भारत के CY2020 और CY2021 के नंबर 1 SUV ब्रांड के रूप में, Hyundai अपनी ऑल-न्यू टक्सन को पेश करके खुश है। बिल्कुल नया Tucson 2022 एसयूवी खरीदारों को इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, और स्मार्ट इनोवेशन के साथ रोमांचित करने के लिए तैयार है।
New 4th Gen. Hyundai Tucson 2022 में फीचर्स की कोई कमी नहीं है। इस कार में ऐसे 29 फीचर्स है जो भारत में मिलने वाली किसी भी कार में नहीं दिखाई देते, वहीं Hyundai Tucson 2022 में 60 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Hyundai Tucson 2022 Specifications:
- Hyundai Tucson 2022 Engine: Hyundai Tucson 2022 हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है। हाइब्रिड एडिशन 1.2L इनलाइन-4 टर्बो इंजन, और 2.0 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. कार क इंजन को 8 Speed Automatic Transmission के साथ कनेक्ट किया गया है.
- Hyundai Tucson 2022 Power: 226bhp की मैक्स पावर और 350Nm का टार्क
नई हुंडई टक्सन 2022 के फीचर्स
Hyundai Tucson 2022 Features: Hyundai Tucson 2022 में वाशर के साथ कंसील्ड रीयर वाइपर मिलता है, जिसे पहली बार किसी कॉम्पैक्ट SUV में एड किया गया है। Hyundai Tucson 2022 में LED हाई माउंट स्टॉप लैम्प, शार्क फिन एंटीना, रियर स्पॉयलर, एंगुलर व्हील आर्क, ब्रॉड साइड क्लैडिंग, डॉयमंड कट अलॉय व्हील, T-शेप की LED टेल-लाइट्स, रियर बंपर में डायमंड-पैटर्न फिनिश, फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट, रूफ स्पॉइलर जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं. जो इस सेगमेंट की गाड़ियों में अबतक नहीं देखे जाते थे.
नई हुंडई टक्सन 2022 के एडवांस फीचर्स
Hyundai Tucson 2022 Advance Features: नई 2022 Hyundai Tucson में 10.3-इंच डुअल-स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, Apple CarPlay और Android Auto इंटीग्रेशन के साथ दो डिवाइस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और कई फीचर्स देखने को मिलते हैं Hyundai Tucson 2022 में उभरी हुई फ्रंट विंडशील्ड, 18-इंच ड्यूल-टोन व्हील्स के साथ स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च, स्लोपिंग रूफलाइन और शार्पर बॉडी पैनल, होम-टू-कार, वायरलेस फोन चार्जर, एडवांस्ड एडीएएस, वॉर्निंग सिस्टम, छह एयरबैग, राइडिंग कंट्रो ल, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, सराउंड व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं.