आपकी कार पर सरकार कितना टैक्स वसूलती है? जानकर रो पड़ेंगे
Tax On Cars In India 2022 : कोई भी व्यक्ति जब भी कोई नई कार खरीदता है तो वह उसके लिए कई दिन, कई महीनों तक बचत करता है। और दिन रात अपनी ड्रीम कार (Dream Car) को खरीदनें की तैयारी करता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, की आप जब अपनी मेहनत की कमाई से कार खरीदने जाते हैं, तो सरकार उसपर कितना टैक्स लगाती है (Government Tax On Car)? शायद आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा लेकिन आज हम आपको डिटेल्स में बताने जा रहें हैं, की आपकी कार में सरकार कितने प्रतिशत का और कौन सा टैक्स वसूल करती है ? (Vehicles Tax Details).
Tax On Car Purchase In India (भारत सरकार कार पर कितना टैक्स वसूलती है।)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार के रजिस्ट्रेशन पर सरकार 28 प्रतिशत जीएसटी चार्ज लगाती है। अलग- अलग कैटेगरी की कारों में एक्स्ट्रा सेस टैक्स भी लगाया जाता है।
Ses Tax On Cars In India
जब आप कार खरीदते हैं तो GST के साथ में ही Ses टैक्स भी लगाया जाता है। जानकारी के अनुसार अलग-अलग सेगमेंट की कारों में 1 प्रतिशत से लेकर 22 प्रतिशत तक सेस टैक्स वसूल किया जाता है।
GST Tax On Different Segment Of Cars
मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार SUV सेगमेंट की कारों में 28 फीसदी जीएसटी (GST Tax) के साथ में 22 परसेंट का कम्पनसेशन टैक्स भी लगता है। और रजिस्ट्रेशन के लिए एक्स्ट्रा टैक्स भी देना होता है, यानी की कुल मिलाकर आपको 50 परसेंट तक टैक्स देना होता है. यानी की आपके द्वारा अदा की गई कीमत का 50 पर्सेंट टैक्स के तौर पर सरकार वसूल करती है (Tax On SUV Cars In India)।
वहीं बात करें 1200 सीसी के अंदर आने वाली कारों की (Tax On 1200cc Cars In India), जो की चार मीटर लम्बाई की भीतर ही आती हैं, उनपर 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ 1 परसेंट का सेस टैक्स देना होता है। मतलब टोटल 29 प्रतिशत (Ses Tax On Hatchback Cars In India)।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher