ऑटो

Bajaj Pulsar 150, TVS Apache RTR को टक्कर देने होंडा ने छुपके से Launch की नई Honda Unicorn 2023, फटाफट से चेक करें Price और Features

Bajaj Pulsar 150, TVS Apache RTR को टक्कर देने होंडा ने छुपके से Launch की नई Honda Unicorn 2023, फटाफट से चेक करें Price और Features
x
2023 Honda Unicorn 160 Price, Specs And Features: होंडा ने Honda Unicorn का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है।

2023 Honda Unicorn 160cc Price And Feature: देश के पॉपुलर मोटर साइकिल ब्रांड Honda ने हमेशा नए नए मॉडल्स लॉन्च करता आया है। Honda अपने मॉडल्स लेटेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ मार्केट में उतारता आया है। एक बार फिर Honda अपने नए मॉडल के साथ मार्केट में आया है। हम बात कर रहे हैं Honda Unicorn के नए मॉडल Honda Unicorn 2023 जिसे हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया है। Honda Unicorn भारत में Honda की टॉप सेलिंग बाइक्स में से एक है। अब Honda ने इसका एडवांस मॉडल लॉन्च किया है। देखना यह है की यह कंपनी के एक्सपेक्टेशंस में कितनी खरी उतरती है।

सबसे खास बात यह है की कंपनी ने Unicorn के नए मॉडल Honda Unicorn 160cc को OBD2 कॉम्प्लीयंट बनाया है। अगर बात करें Honda Unicorn 2023 की एक्स-शोरूम कीमत की तो यह 1,09,800 रुपये रखी गई है। Honda Unicorn 2023 की डायरेक्ट टक्कर Bajaj Pulsar 150, TVS Apache RTR 160 2V और Bajaj Pulsar N150 जैसी बाइक्स से होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Honda Unicorn 2023 के नए मॉडल को Pearl Serene Blue Color के साथ मार्केट में उतारा है। यूनिकॉर्न कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक में से एक है. दमदार इंजन के साथ आने के बाद कस्टमर्स को एक नया ऑप्शन मिलेगा. वैसे भी कंपनी ने एक ऑफर के तहत वारंटी 10 साल कर दी है.

Honda Unicorn 2023 Specifications

Honda Unicorn 2023 में अपडेटेड इंजन दिया गया है। कंपनी ने नए एमिशन नियम को फॉलो करते हुए Honda Unicorn 2023 को OBD2 कॉम्प्लीयंट PGM-FI इंजन के साथ पेश किया है। जानकारी के अनुसार Honda Unicorn 2023 160 cc एयर कूल सिंगल सिलेंडर इंजन की पावर के साथ आती है।Honda Unicorn 2023 में पावर ट्रांसमिशन के लिए 5 Speed Gearbox System दिया गया है।

Honda Unicorn 2023 Features

Honda Unicorn 2023 में diamond-type frame दिया गया है। Honda Unicorn 2023 में टेलीस्कॉपिक फोर्क और पीछे हाइड्रॉलिक मोनोशॉक मिलेंगे। अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके लिए आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। Honda Unicorn 2023 में Single-Channel Anti-Lock Braking System (ABS) भी दिया गया है। इसके साथ ही Honda Unicorn 2023 में ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच अलॉय व्हील दिए गए है।

अन्य फीचर्स:

  • Long Wheelbase
  • High Ground Clearance
  • Side Stand Engine Cut Off
  • Maintenance Free Battery
  • 160cc HET BS VI Engine
  • Anti-lock Braking System (ABS)
  • PGM-FI
  • Premium Front Cowl
Next Story