130 KM रेंज वाला Honda U-Go Electric Scooter जल्द होगा लॉन्च
Honda U-GO Electric Scooter: भारत में पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी Honda जल्द ही भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Honda ने भारत में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेटेंट कराया है। जिसका नाम U-GO Electric Scooter है। हालांकि, कंपनी ने इस स्कूटर को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन स्कूटर के नाम को भारत में पेटेंट कराने से उम्मीद जताई जा रही है, कि जल्द ही कंपनी यह मॉडल भारत में लॉन्च करेगी।
U-GO Electric Scooter में ड्यूल बैटरी पैक (Dual Battery Pack) दिया जायेगा, जिसकी बदौलत यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 130 KM की रेंज देगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चीन में इस वक्त बेचा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो मॉडल में आता है। जिसमे एक स्टैण्डर्ड और प्रीमियम मॉडल आता। स्टैण्डर्ड मॉडल 1.2 KM की हब मोटर दिया गया है, जिसकी टॉप स्पीड 45 KM/Hr है। इसी के साथ ही U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप मॉडल की टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रति घंटा है। एक्स्ट्रा बैटरी पैक (Extra Battery Pack) की मदद से इसमें 130 km की एक्सटेंडिड रेंज प्राप्त की जा सकती है।
U-GO Electric Scooter में 26L का स्टोरेज स्पेस (Storage Space) मिलता है। इसी के साथ ही Honda U-GO में LCD स्क्रीन मिलती है, जिसके जरिए राइडर स्कूटर की स्पीड,डिस्टेंस, चार्ज जैसी जरूरी जानकारियों को देख सकता है। इसके जरिए मोड को बदला जा सकता है। इसमें LED हेडलाइट मिलती है, जिसमें एक LED DRL स्ट्रिप भी शामिल है। तो वहीं इस Honda U-Go Electric Scooter ई-स्कूटर में 12 इंच के फ्रंट और 10 इंच के रियर अलॉय व्हील दिए गए हैं।