ऑटो

Honda CB350: होंडा सीबी350 ने मचाई मार्केट में तबाही, युवाओ में खरीदने की मची होड़

Honda CB350: होंडा सीबी350 ने मचाई मार्केट में तबाही, युवाओ में खरीदने की मची होड़
x
Honda CB350, Honda CB350 Hindi, Honda CB350 Price On Road: होंडा मोटरसाइकिल ने देश में 350cc की नई बाइक होंडा सीबी350 (Honda CB350) को लॉन्च किया है.

Honda CB350 Hindi, Honda CB350 2024, Honda CB350 RS, Honda CB350 Price: होंडा मोटरसाइकिल ने देश में 350cc की नई बाइक होंडा सीबी350 (Honda CB350) को लॉन्च किया है. कंपनी इस बाइक के साथ 350cc सेगमेंट में दोबारा दांव खेलने जा रही है.देश में 350cc बाइक्स में एक ही कंपनी का दबदबा है और वो है रॉयल एनफील्ड. कंपनी अपनी 350cc रेंज में बुलेट, क्लासिक 350 और हंटर 350 जैसी बाइक्स को पेश करती है.

इसके बेस मॉडल होंडा सीबी350 डिलक्स की कीमत 1,99,900 रुपये और डिलक्स प्रो की कीमत 2,17,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कम्पटीशन में देखते हुए Honda ने इस बाइक को प्रतिद्वंदियों से बेहतर कीमत पर उतारा है.

Honda CB350 On Road Price, Honda CB350 Mileage, honda CB350 Price In India

होंडा सीबी350 में कंपनी ने 348.36cc क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 20.8 बीएचपी की पॉवर और 29.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर और असिस्ट क्लच ऑफर किया गया है. बाइक का साइलेंसर नोट काफी बेसी है और इसमें क्लासिक 350 जैसी आवाज देने की कोशिश की गई है. डिजाइन के मामले में भी ये बाइक क्लासिक 350 से काफी हद तक मिलती-जुलती दिखती है.

Honda CB350 New Model, Honda CB350 Hindi On Road Price, Honda CB350 Hindi Price, Honda CB350 Hindi Mileage

इसके कुछ बेहद खास फीचर्स में ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS, 18-इंच व्हील्स सहित कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा LED लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, डबल लेयर एग्जॉस्ट इत्यादि इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं.

Next Story