Hero Passion XTEC Price: हीरो की नई पैशन XTEC में पता चलेगा रियल टाइम माइलेज, मोबाइल भी चार्ज होगा
New Hero Passion XTEC Specifications: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी दमदार बाइक नई पैशन लॉन्च कर दी है। New Passion 2022 का नाम Passion XTEC रखा गया है. पहले से ज़्यादा बल्कि और अच्छी दिखने वाली नई हीरो पैशन में कई सारे नए फीचर्स समाए हुए हैं. तो बिना कोई देर किए जानते हैं Hero Passion XTEC के स्पेसिफिकेशन, कीमत और फीचर्स।
Hero Passion XTEC Specifications: - Hero Passion XTEC Engine: इसमें पहले की तरह 110cc BS6 इंजन मिलता है
- Hero Passion XTEC Torque And Power: बाइक का इंजन 8 bhp की पावर और 9.79 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
- Hero Passion XTEC Fuel Tank: 12 लीटर का फ्यूल टैंक
- Hero Passion XTEC Mileage: इसका माइलेज करीब 68.21kmpl है
नई हीरो पैशन में नया क्या है
What's new in the new Hero Passion: नई पैशन XTEC के इस अपडेट मॉडल में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलता है। अपने सेगमेंट की पहली बाइक भी बन गई है जिसमे ऐसा फीचर मिलता है. कंपनी का दावा है कि पुरानी हेलोजन लैंप की तुलना में हेडलैम्प यूनिट में अब 12% लंबी बीम देती है, जो 3D ब्रांडिंग और रिम टेप को भी सपोर्ट करता है। कंपनी इस बाइक पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है। बाइक में सबसे नई चीज़ इसमें मिलने वाली ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है।
Hero Passion XTEC Features:
Hero Passion XTEC में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कंसोल मिलता है जिसे स्मार्टफोन से लिंक करने के बाद राइडर को नाम के साथ फोन कॉल अलर्ट या मिस्ड कॉल के साथ नोटिफिकेशन मिलेगा। Hero Passion XTEC में USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है. मीटर में फोन की बैटरी का चार्जिंग स्टेटस भी दिखता है। इसमें रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर है और लो फ्यूल अलर्ट जैसे फीचर मिलते हैं. बाइक ये बता देती है कि वह कितनी स्पीड में कितना माइलेज देगी।
नई हीरो पैशन XTEC की कीमत
Hero Passion XTEC Price: इसके ड्रम वैरिएंट की कीमत 74,590 रुपए है और डिस्क वैरिएंट की कीमत 78,990 रुपए है।