quanta Electric Bike Price: बिना चार्ज किए कन्याकुमारी से लद्दाख पहुंची क्वांटा, 4011KM तय की दूरी
Gravton quanta Electric Bike Price: Gravton quanta की इलेक्ट्रिक बाइक ने सिंगल चार्ज में 4011 किलोमीटर का सफर तय किया है, कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को कन्याकुमारी से लदाख कर बिना चार्ज किए लेकर गई है। और इसी के साथ कंपनी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। हैदराबाद की कंपनी ग्रेवटन मोटर्स ने यह दावा किया है कि उन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को सिर्फ एक बार चार्ज कर के 6.5 दिन में कन्याकुमारी से लद्दाख पहुंचाया है।
13 सितंबर 2021 को इस बाइक को कन्याकुमारी से रवाना किया गया था और 20 सितंबर को 164 घंटे के बाद इस इलेक्ट्रिक बाइक ने 4011 किलोमीटर की दूरी तय की और इस दौरान इसे सिर्फ रवाना होने से पहले फुल चार्ज किया गया था। दरअसल इस इलेक्ट्रिक बाइक को बैटरी स्वैप करने की टेक्नोलॉजी गई दी गई है जिससे बाइक को बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ता।
इतना दूर कैसे चली गई
कंपनी ने इस बाइक में बैटरी स्वैप टेक्नॉलजी फिट की है,सफर के दौरान जैसे ही बैटरी ख़त्म होती राइडर उस बैटरी को चार्ज बैटरी में बदल देता था। वैसे इस बाइक की फूल रेंज 150 KM है , जो सिर्फ 90 मिनट में फूल चार्ज हो जाती है वहीं नॉर्मल मोड़ में इसे फूल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है।
कीमत कितनी है (Gravton quanta Electric Bike Price)
इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 99 हज़ार रुपए से शुरू है, ये बाइक रफ एंड टफ है और इसकी टॉप स्पीड 70kmph है। बाइक में अगर एक बैटरी और जोड़ दें तो इसकी रेंज 320km हो जाती है। बाइक में 3KWH की बैटरी दी गई है.