Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का फर्स्ट लुक सामने आया, जल्द लांच होगी यह धांसू बाइक
Royal Enfield Himalayan 450
Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड की मोस्ट अवेटेड बाइक हिमालयन 450 की एक स्पाई तस्वीर सामने आई है, जिससे पता चलता है कि यह धांसू बाइक एक नए स्विचगियर, डिजिटल डिस्प्ले और कई जबरदस्त आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. यह भारत में जल्द ही लांच होगी.
टेस्टिंग में स्पॉट हुई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान सामने आई हैं. जो ब्लैक कैमो की बजाय बॉडीवर्क और विंडस्क्रीन के चारों तरफ कार्डबोर्ड से ढंका गया था. इसी वजह से यह हिमालयन 450 का फाइनल प्रोडक्ट माना जा सकता है. इस बाइक की टेस्टिंग के दौरान कम्पनी ने बॉडी पैनल्स को काफी छुपाने का प्रयास किया है, लेकिन इसकी डिटेल्स साफ़ नजर आ रही हैं.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 डिज़ाइन
इस धाँसू बाइक की डिज़ाइन भी काफी जबरदस्त है. इसमें सामने की तरफ दी गई LED हेडलाइट, रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियर 650 की तरह दिखाई दे रही है.
इसके अलावा बाइक में 21 इंच वायर-स्पोक व्हील के साथ सीएट के ट्यूब टाइप टायर दिए गए हैं. साइड प्रोफाइल रॉयल एनफील्ड के नए लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस है, जिसमें हाल ही में लांच अन्य रॉयल एनफील्ड बाइक की तरह ब्लैक आउट सिलिंडर और केसिंग देखी जा सकती है.
कम्पनी ने हिमालयन 450 की बिल्ड क्वालिटी में सुधार किया है और इंजन के नीचे मेटल बैश प्लेट डाला है. जिसे लद्दाख जैसे बर्फ-पानी वाले पथरीले पहाड़ी रास्तों में ड्राइविंग आसान हो जाती है.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का मुकाबला भारतीय एडवेंचर प्रेमी युवाओं की पसंदीदा बाइक KTM 390 ड्यूक से हो सकता है. KTM 390 Duke में 373.6 सीसी का इंजन मिलता है, जिसकी शुरुआती एक्स शो-रूम कीमत 2.96 लाख रुपए है.