इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie लॉन्च, सिंगल चार्ज में 120 KM की रेंज, कीमत आपके बजट में
River Indie Specifications: बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी River ने भारत में अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दी है. इस स्कूटर का नाम है River Indie. कंपनी River Indie को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है. कहा जा रहा है कि सिंगल चार्ज में यह 120 KM तक की रेंज देती है. वहीं इसकी कीमत भी आम आदमी के बजट में है. आइये River Indie के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स जानते हैं
रिवर इंडी के स्पेसिफिकेशन्स
River Indie Specifications: River Indie में 4 kWh क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ 6.7 kW पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। ये स्कूटर 3.9 सेकंड में 40 Kmph की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी बैटरी को 5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 120 Km तक की राइडिंग रेंज ( Eco Mode) मिलेगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph है। इंडी ई-स्कूटर में तीन राइडिंग मोड Eco, Ride और Rush मिलेंगे।
रिवर इंडी के फीचर्स
River Indie Features:कंपनी के अनुसार इंडी (River Indie) ई-स्कूटर में की दिग्गी में 55-लीटर का स्पेस मिलता है, जिसमें 43 लीटर बूट स्पेस और 12 लीटर ग्लव बॉक्स स्पेस है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्क्रीन, दो USB चार्जिंग पोर्ट और रिवर्स पार्किंग जैसे असिस्ट फीचर भी मिलेंगे। कंपनी अपने इस स्कूटर की डिलीवरी अगस्त 2023 में शुरू कर सकती है
रिवर इंडी की कीमत
River Indie Price: कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.25 लाख रुपए से शुरू होती है. इसी कीमत में Ola S1 और अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलती हैं.