Citroen C3 AIRCROSS Compact SUV: भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई सिट्रोएन सी3 की कीमत और स्पेसिफिकेशन, Tata Punch से होगी टक्कर
Citroen C3 AIRCROSS Compact SUV
Citroen C3 AIRCROSS Compact SUV 2022: फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen भारत में एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी सी3 लॉन्च करने जा रही है, इसके ठीक पहले इसके सभी मॉडल्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं. भारत में सिट्रोएन सी3 का मुकाबला टाटा पंच, मारुति इग्निस, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा.
कंपनी ने भारत में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी (Citroën C3 Aircross Compact SUV Launch Date) की लॉन्चिंग 20 जुलाई को तय की है. इसके पहले ही इस दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी के सभी मॉडलों की कीमत लीक हो गई है. जिसके अनुसार कार की शुरुआती कीमत 6 लाख के आसपास बताई जा रही है.
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतें ऑफिसियल तौर पर तो सामने नहीं आई हैं लेकिन फीचर्स और लुक जरूर सामने आ गया है. आज हम आपको सिट्रोएन सी3 की लीक प्राइस डिटेल और वेरिएंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत
लीक कीमतों के अनुसार Citroen C3 की शुरुआती कीमत (Citroen C3 Price) 6 लाख के आसपास हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो सिट्रोएन सी3 के 1.2 लीटर पेट्रोल लाइव वेरिएंट्स की कीमतें 6 लाख रुपये से लेकर 6.25 लाख रुपये तक हो सकती है. वहीं, 1.2 लीटर पेट्रोल फील वेरिएंट्स की कीमतें 7 लाख रुपये से लेकर 7.25 लाख रुपये तक हो सकती है.
सिट्रोएन सी3 वाइब पैक और डुअल टोन
कंपनी सिट्रोएन सी3 के 1.2 लीटर पेट्रोल फील वाइब पैक वेरिएंट्स की कीमतें 7.15 लाख रुपये से लेकर 7.4 लाख रुपये तक तय कर सकती है. वहीं, 1.2 लीटर पेट्रोल फील डुअल टोन वेरिएंट्स की कीमतें 7.15 लाख रुपये से लेकर 7.4 लाख रुपये तक हो सकती है.
सिट्रोएन सी3 टॉप वेरिएंट्स
Citroen C3 AIRCROSS Compact SUV के 1.2 लीटर पेट्रोल फील डुअल टोन वाइब पैक वेरिएंट्स की कीमतें 7.3 लाख रुपये से लेकर 7.55 लाख रुपये तक हो सकती है. वहीं, 1.2 लीटर पेट्रोल टर्बो फील डुअल टोन वाइब पैक वाले वेरिएंट्स की कीमतें 8.25 लाख रुपये से लेकर 8.5 लाख रुपये तक हो सकती है.
सिट्रोएन सी3 बुकिंग
इस दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी कार सिट्रोएन सी3 की 21,000 रुपये टोकन अमाउंट पर बुकिंग (Citroen C3 Booking) शुरू हो चुकी है. सिट्रोएन सी2 को Live और Feel जैसे 2 ट्रिम लेवल में पेश किया जा रहा है. सिट्रोएन सी3 को भारतीय बाजार में 4 सिंगल कलर और 6 डुअल टोन कलर ऑप्शन (Citroen C3 Color Options) में पेश किया जाएगा. इस एसयूवी के साथ 56 कस्टमाइजेशन ऑप्शंस और 70 से ज्यादा ऐक्सेसरीज पैकेज के भी विकल्प दिए जाएंगे. हाल ही में कंपनी ने लखनऊ में भी अपना एक नया शोरूम खोला है.
क्या होगा पावर और माइलेज
रिपोर्ट्स की मानें तो सिट्रोएन सी3 का 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82 पीएस तक की पावर और 115 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा. वहीं, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 110 पीएस तक की पावर और 190 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा. इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे. सिट्रोएन सी3 की माइलेज 19.8kmpl (Citroen C3 Mileage) तक होगी.
दमदार फीचर्स की भरमार
सिट्रोएन सी3 में फीचर्स (Citroen C3 Features and Specification) की बात करें तो कंपनी ने इस पर दमदार फीचर्स दिए हैं. वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, फ्रंट यूएसबी चार्जर, मैनुअल अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पावर विंडो समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं.