ट्रिप पर Car लेकर निकलने से पहले ये चीजें चेक कर लें, नहीं तो पड़ेगा पछताना
Things To check In Your Car Before Taking A Road Trip : अगर आपको भी खुद की कार से लॉन्ग ट्रिप पर जाना अच्छा लगता है। और आप कभी भी निकल पड़ते हैं, अपनी कार को लेकर, तो आपको कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। हमेशा अपनी कार में लॉन्ग ट्रिप या शार्ट ट्रिप पर जानें से पहले इन चीजों जरूर चेक करें नहीं तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।
1. बैटरी को करें चेक
अगर आप लॉन्ग ट्रिप में जानें वाले हैं और रास्ते में कहीं भी फसना नहीं चाहते हैं, तो हमेशा ही अपनी कार की बैटरी को चेक कर लेना चाहिए। जिससे की आप विंटर में ठण्ड और गर्मियों में हीट से बच सकेंगे।
2. एयर फ़िल्टर बदलवा लें
ट्रिप पर जाने से पहले गंदे एयर फ़िल्टर को को बदलवा लेना चाहिए, क्योंकि गंदे फ़िल्टर फ्रेश एयर को इंजन तक नहीं पहुंचने देता है।
3. सभी लिक्विड (Fluids) को भरवाएं
कार में कई तरह के तरल पदार्थ या कहें की लिक्विड होते हैं, जैसे की इंजन कूलेंट, विंडशील्ड वॉशर फ्लूइड, पावर स्टीयरिंग और ब्रेक फ्लूइड आदि को फिल करवा लेना चाहिए।
4. कार के ब्रेक को चेक करवा लें
ड्राइव या ट्रिप पर जाने से पहले आपको अपनी कार के ब्रेक चेक करवा लेना चाहिए।
5. इंजन ऑयल चेक करें
यह सबसे महत्वपूर्ण बातों में से एक है, हमेशा लम्बा जानें से पहले ध्यान रखें की कार में पर्याप्त इंजन ऑइल हो। एक्सपर्ट्स के मुताबिक 8000 किलोमीटर पर आपको इंजन ऑयल बदलवा लेना चाहिए।
6. टायर की हवा चेक करें
घर से जब भी निकलें टायरों पर एक नजर जरूर मार लें, क्योंकि बिना हवा के कार चलाने पार कार के टायर ख़राब हो सकते हैं।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher