ऑटो

इस कार की मजबूती की कसमें खाते हैं लोग, जानें कौनसी है

इस कार की मजबूती की कसमें खाते हैं लोग, जानें कौनसी है
x
Car's Potential Lifespan : आज हम आपको बताएँगे दुनिया में सबसे ज्यादा लाइफस्पैन वाली कार के बारे में।

Car Lifespan : दुनिया की सबसे लम्बी चलने वाली कार कौनसी है? जो की सबसे ज्यादा मजबूती के साथ में आती है। खैर मजबूती की ही बात कर दी है, तो देश का बच्चा-बच्चा टोयोटो की कारों की बिल्ड क्वालिटी से वाकिफ है, क्योंकि ये गाड़ियां मजबूत होने के साथ-साथ काफी ज्यादा रिलायबल और ड्यूरेबल इंजन के साथ में आती हैं। हम जिस कार के बारे में आपको बताने जा रहें हैं, उसका नाम टोयोटा सिकोइया (Toyota Sequoia) है। इस कार का लाइफस्पैन दुनिया की अन्य कारों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। जो की लगभग 4.77 लाख किलोमीटर (4,77,184 km) है (Toyota Sequoia Lifespan). हालांकि यह कार इंडियन मार्केट में नहीं बेचीं जाती है। आइये दुनिया की सबसे ज्यादा लाइफस्पैन वाली कार (Toyota Sequoia) की खूबियों के बारे में जानते हैं (Toyota Sequoia Features And Specifications In Hindi)

Duniya Ki Sabse Jyada Lifespan Wali Car

iSeeCars नाम की संस्था की स्टडी के मुताबिक जो रिपोर्ट पेश की गई उसमें 20 सबसे ज्यादा लाइफस्पैन वाली कारों का जिक्र है। इस लिस्ट के टॉप में टोयोटा सिकोइया (Toyota Sequoia) है।

Toyota Sequoia इंजन

3.5L iForce मैक्स ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी6 हाइब्रिड इंजन मिलता है।

Toyota Sequoia पावर

437hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है।

Toyota Sequoia टॉर्क

790Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करती है।

Toyota Sequoia ट्रांसमिशन

10 स्पीड का आटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

Toyota Sequoia वेरिएंट

दो ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें से एक टीआरडी स्पोर्टस और टीआरडी ऑफ रोड है.

Toyota Sequoia कीमत

यह कार उत्तर अमेरिका के बाजारों में बेची जाती है. इसकी कीमत 58,300 डॉलर शुरूआती है.

Next Story