ऑटो

Best Mileage Bike: ये हैं सबसे ज़्यदा माइलेज देने वालीं टॉप 10 बाइक्स, प्लेटिना तो 100KM का एवरेज देती है

Best Mileage Bike: ये हैं सबसे ज़्यदा माइलेज देने वालीं टॉप 10 बाइक्स, प्लेटिना तो 100KM का एवरेज देती है
x
Best Mileage Bike: जिस हिसाब से पेट्रोल के दाम बढे हैं उस लिहाज से ज़्यदा माइलेज देने वाली बाइक्स की राइट चॉइस हैं

Best Mileage Bike: जिस हिसाब से देश में पेट्रोल की कीमत बढ़ी है उस लिहाज से तो ज़्यदा माइलेज देने वाली बाइक की राइट चॉइस है। अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपको ये जानना है कि एक लीटर पेट्रोल में सबसे ज़्यदा माइलेज कौन बाइक देती है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहें हैं। आपके लिए हम भारत में बिकने वाले सबसे ज़्यदा माइलेज देने वाली टॉप 5 बाइक की लिस्ट लेकर आये हैं।

बजाज प्लेटिना माइलेज ( Bajaj Platina Mileage)

बजाज की प्लेटिना सबसे ज़्यदा माइलेज देने वाली बाइक है, सिर्फ 58,042 रुपए में मिले वाली ये बाइक 70 से 100km का माइलेज देती है। जबकि बजाज की स्पोर्ट्स बाइक पल्सर 150cc 35 से 55 किलोमीटर का माइलेज देती है और इसकी कीमत 81 हज़ार के पास पास है।

होंडा CB शाइन (Honda CB Shine)

हौंडा की CB शाइन (Honda CB Shine) भी बल्कि लुक में अच्छा माइलेज देती है। इस बाइक की प्राइस 73 हज़ार के करीब है और इसका माइलेज 65km पैर लीटर है जबकि हौंडा की ड्रीम की कीमत 66,033 रुपए है और ये बाइक 84 का माइलेज देती है।

TVS स्पोर्ट्स माइलेज (TVS Sports Mileage)

TVS स्पोर्ट्स माइलेज के साथ साथ मजबूती के लिए जानी जाती है ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर की रेंज देती है और इसकी कीमत सिर्फ 58 हज़ार रुपए है. जबकि स्पोर्ट्स बाइक अपाचे 160 की प्राइज़ 1.10 लाख से ज़्यदा है और इसका माइलेज 35 से 50 के बीच है। वहीँ टीवीएस की क्रूस बाइक RE क्लासिक 350 की प्राइज़ 2 लाख 15 हज़ार के करीब है और ये बाइक 35 का माइलेज देती है

हीरो स्पेल्डर माइलेज (Hero Spelder Mileage)

हीरो की स्पेंडर सबसे ज़्यदा बिकने वाली बाइक है जो 64 हज़ार रुपए में आती है और 57 से 80 किलोमीटर का माइलेज देती है , वहीँ हीरो की डीलक्स 52 हज़ार रुपए में बिकती है और 65 से 70 के बीच एवरेज देती है जबकि हीरो की ग्लैमर की प्राइज़ 75 हज़ार के करीब है और इस बाइक का माइलेज 55 से 70 के बीच है।



Next Story