BattRE Storie Electric Scooter Price: सिंगल चार्ज में 132Km की रेंज देने वाला सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर
BattRE Storie Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी बैटरी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर BattRE Storie को मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जो मौजूदा EV की कीमत में काफी सस्ती और ज़्यादा रेंज देने वाली है. BattRE Storie एक एडवांस एलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे मेटल पैनल, कनेक्टेड ड्राइव जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस स्कूटर का मुकाबला Hero Eclectic, Ola S1 Pro, Pure Ev जैसी कंपनियों से होगा
BattRE Storie Electric Scooter Specification And Features - BattRE Storie Electric Scooter Range: 132KM
- BattRE Storie Electric Scooter Charging Time: 3 घंटे
- BattRE Storie Electric Scooter Bettery: 3.1kWh बैटरी पैक
BattRE Storie Electric Scooter Features
BattRE Storie स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाई टर्न नेविगेशन, इंटीग्रेटेड स्मार्ट स्पीडोमीटर, स्मार्ट डैशबोर्ड पर कॉल अलर्ट, कनेक्टेड ड्राइव फीचर्स दिए गए हैं, वहीं BattRE Storie में आसानी के लिए नेटवर्क को 'पे एंड चार्ज' कॉन्सेप्ट के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
BattRE Storie Electric Scooter Price
BattRE Storie Electric Scooter की कीमत 89,600 रुपए है। लेकिन इसमें स्टेट सब्सिडी को शामिल नहीं किया गया है। BattRE Storie Electric Scooter में FAME II सब्सिडी मिलती है, राज्य के सब्सिडी से इसकी की और कम हो जाएगी। अन्य कंपनियों की तुलना में BattRE Storie Electric Scooter की कीमत बेहद कम और ज़्यादा रेंज देने वाली है. अबतक कंपनी ने इसके 30 हज़ार मॉडल बेचे हैं, जबकि देश के 300 शहरों में इसके 400 डीलरशिप भी खोले जाने वाले हैं. आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन खरीद सकते हैं, जिसे आपके घर तक डिलेवर किया जाएगा