Bajaj Triumph Speed 400 के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत
Triumph Speed 400 Specifications: भारतीय बाइक निर्माता कंपनी Bajaj और UK बेस्ड कंपनी Triumph ने पार्टनरशिप की है. दोनों कंपनियों ने मिलकर दो बाइक्स बनाई हैं जो 5 जुलाई को लॉन्च होने वाली हैं. इन बाइक्स के नाम Triumph Speed 400 और Triumph Street Scrambler है. अपन Triumph Speed 400 के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.
Triumph Speed 400 Specifications
Triumph Speed 400 Engine: 398.15 cc का लिक्विड-कूल्ड, 4 वाल्व, DOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन
Triumph Speed 400 Power: इंजन 8,000 RPM पर 39.5 bhp का पावर जनरेट करता है
Triumph Speed 400 Torque: बाइक का इंजन 6,500 rpm पर 37.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है
Triumph Speed 400 Transmission: इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया है
Triumph Speed 400 Fuel Tank: 13 लीटर
Triumph Speed 400 Features
बाइक का फ्रेम ट्यूबलर स्टील से बना है. कंपनी का दावा किया है बाइक को एक डेडिकेटेड चेसिस और सस्पेंशन सेटअप के साथ तैयार किया है। स्पीड 400 के फ्रंट और रियर में 17-इंच का अलॉय व्हील मिलते हैं. इस बाइक में ऑल-LED लाइटिंग, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल एबीएस, एक इम्मोबिलाइजर, एक असिस्ट क्लच, एक टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन दिए गए हैं। इसके अलावा एनालॉग टैकोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर और एक गियर पोजीशन इंडिकेटर मिलता है
Triumph Speed 400 Launch Date: भारत में यह बाइक 5 जुलाई को लॉन्च होने वाली है
Triumph Speed 400 Price In India: Bajaj Triumph Speed 400 की इंडियन प्राइज़ 2.60 लाख रुपए से शुरू हो सकती है.