ऑटो

Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Edition Price 2022: लांच हुई पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन, खरीदने के लिए लगी होड़

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
20 Nov 2022 1:03 PM IST
Updated: 2022-11-20 07:34:08
Bajaj Pulsar 125
x

Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Edition: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बजाज ऑटो ने भारत में न्यू पल्सर 125 का कार्बन फाइबर वैरिएंट लॉन्च (Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Variant Launched) कर दिया है.

Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Edition Launched In India: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बजाज ऑटो ने भारत में न्यू पल्सर 125 का कार्बन फाइबर वैरिएंट लॉन्च (Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Variant Launched) कर दिया है. कंपनी ने इस एडिशन को 'कार्बन फाइबर' के नाम से पेश किया है.

Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Edition Price

Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Edition की सिंगल-सीट वर्जन की कीमत 89,254 रुपए है, जबकि स्प्लिट-सीट वर्जन की कीमत 91,642 रुपए रखी गई है.

Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Variant Colores

बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर वैरिएंट दो कलर ऑप्शन ब्लू और रेड बॉडी ग्राफिक्स के साथ एंट्री-लेवल पल्सर मोटरसाइकिल में कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट लाती है. बॉडी ग्राफिक्स में मोटरसाइकिल के हेडलैंप काउल, फ्यूल टैंक, फ्रंट फेंडर, टेल सेक्शन, बेली पैन और अलॉय व्हील शामिल हैं.




Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Edition Engine

पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन में 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है,जो 11.64 बीएचपी पर 8,500 आरपीएम और 10.80 एनएम पर 6,500 आरपीएम जेनरेट कर सकता है। साथ ही इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Edition Feature

मोटरसाइकिल का पावर उसी 124.4cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से आता है, जो 8,500rpm पर 11.64bhp और 6,500rpm पर 10.8nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. मोटर को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सस्पेंशन ड्यूटी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर द्वारा कंट्रोल की जाती है. ब्रेकिंग प्रदर्शन 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक यूनिट से आता है। बाइक 6-स्पोक अलॉय व्हील्स पर राइड करती है.

Next Story