Bajaj Electric Chetak Launch: बजाज चेतक का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च, 108Km की रेंज मिलती है, जानें कीमत
Bajaj Electric Chetak Launch: बजाज मोटर्स ने विंटेज स्कूटर Bajaj Chetak का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर दिया है. Bajaj Electric Chetak को Premium Edition के तौर पर पेश किया गया है. इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं जो इसे रेट्रो लुक के साथ मॉर्डन डिज़ाइन का फ्यूजन बना देता है.
बता दें कि बजाज ने अपनी इलेक्ट्रिक चेतक की रेंज को बढ़ाने में काफी काम किया है. कंपनी ने New Chetak की रेंज को 20% तक बढ़ा दिया है. इससे पिछली वाली Electric Chetak की रेंज 90Km पर सिंगल चार्ज थी मगर Electric Chetak Premium Edition की रेंज 108Km बताई जा रही है.
Electric Chetak Premium Edition Specifications
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.2 KW की पीक पॉवर के साथ 20 न्यूटन मीटर (NM) का पीक टॉर्क मिलता है. Bajaj Chetak की टॉप स्पीड 63Kmph है. रेंज 20% बढ़ गई है जो अब 108 किलोमीटर की ARAI-सर्टिफाइड रेंज है। इसमें 3 किलोवॉट की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इसे फुल चार्ज करने में चार घंटे का समय लगेगा, जबकि 80 फीसदी चार्ज सिर्फ पौने तीन घंटे में किया जा सकता है
Electric Chetak Premium Edition Features
Electric Chetak Premium Edition में सैटिन ब्लैक, मैट कोर्स ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू जैसे नए रंगों के ऑप्शन मिलते हैं. इसे टू-टोन सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, एक साटन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग और चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलैंप केसिंग के साथ अपग्रेड किया गया है। इसमें बड़ी LCD स्क्रीन मिलती है.
Electric Chetak Premium Edition Price: Electric Chetak Premium Edition की कीमत पुराने वाले मॉडल से थोड़ी ज़्यादा है. इससे पहले वाला मॉडल 1.21 लाख एक्स शो रूम की कीमत में मिलता है जबकि बजाज चेतक के प्रीमियम एडिशन की कीमत 1,55,470 रुपए से शुरू होती है।