ऑटो

125cc Bikes Price List 2022: खरीदनी है 125cc Bike? तो ये रही लिस्ट

125cc Bikes Price
x

125cc Bikes Price 

125cc Bikes In India: अगर आप 125cc की बाइक खरीदने का विचार बना रहे है. तो आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसी ही बाइक्स के बारे में बताने जा रहे है.

125cc Bikes Price: अगर आप 125cc की बाइक खरीदने का विचार बना रहे है. तो आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसी ही बाइक्स के बारे में बताने जा रहे है. यदि आपका बजट 1 लाख (125cc Bikes under 1 Lakh) के अंदर है. तो ऐसी ही बाइक्स के बारे में हम बताएँगे जो आपको इस बजट में मिल जाएगी. दमदार माइलेज और प्राइज़ के साथ डेली यूज में आ रही ये बाइक ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है.

Bajaj Pulsar 125 Price

इस लिस्ट में बजाज बाइक भी शामिल है, बजाज की प्लसर बाइक में 124.4 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड और डीटीएस-आई इंजन दिया गया है. कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 87 हचजार 149 रुपये से शुरू होकर 90 हजार 003 रुपये तक जाती है. बता दें कि ये कीमत दिल्ली-एक्सशोरूम प्राइस है.

Hero Super Splendor And Hero Glamour Price

हीरो मोटोकॉर्प के पास इस प्राइस सेगमेंट में सुपर स्प्लेंडर और ग्लैमर बाइक मौजूद है जो आपकोो एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ मिलेगी. स्प्लेंडर बाइक की कीमत 77918 रुपये से 81818 रुपये तक है. वहीं ग्लैमर 125 की कीमत 78018 रुपये से 89438 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है.

TVS Raider 125 Price

टीवीएस ब्रांड की इस बाइक में आप लोगों को 124.8 सीसी का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा जो 11.2bhp और 11.2Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. ये बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. प्राइस की बात करें तो इस बाइक की कीमत 90 हजार 620 रुपये से शुरू होती है जो 99 हजार 990 रुपये तक जाती है, बता दें के ये दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम प्राइस हैं.

Honda Shine And Honda SP 125 Price

भारतीय बाजार में होंडा शाइन एक बेस्ट सेलिंग बाइक है. शाइन और SP 125 दोनों ही बाइक्स में 123,94 सीसी के साथ आती हैं जो फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से पैक्ड हैं. कीमत की बात करें तो होडा शाइन की कीमत 78414 रुपये से शुरू होती है जो 82 हजार 214 रुपये तक जाती है. वहीं, SP 125 खरीदने वाले ग्राहकों को 83 हजार 522 रुपये से लेकर 87 हजार 522 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. बता दें कि ये कीमतें दिल्ली-एक्सशोरूम प्राइस हैं.

Next Story