अनूपपुर

स्व-सहायता समूह की महिलाएं हर क्षेत्र में साबित कर रहीं दक्षता : ANUPPUR NEWS

स्व-सहायता समूह की महिलाएं हर क्षेत्र में साबित कर रहीं दक्षता : ANUPPUR NEWS
x
अनूपपुर। ग्रामीण महिलाओं ने अपनी कार्य क्षमता एवं लगन से यह साबित कर दिखाया है कि वह किसी से कम नहीं हैं। चाहे वह घर में गृहणी का कार्य हो अथवा घर के बाहर की जिम्मेदारियांे की बात हो, हर जगह अपनी दक्षता साबित कर रही हैं। जानकारी अनुसार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों की सदस्य, विभिन्न भूमिकाओं में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी कर रही हैं।

अनूपपुर। ग्रामीण महिलाओं ने अपनी कार्य क्षमता एवं लगन से यह साबित कर दिखाया है कि वह किसी से कम नहीं हैं। चाहे वह घर में गृहणी का कार्य हो अथवा घर के बाहर की जिम्मेदारियांे की बात हो, हर जगह अपनी दक्षता साबित कर रही हैं। जानकारी अनुसार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों की सदस्य, विभिन्न भूमिकाओं में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी कर रही हैं।

बैंक सखी बनकर बैंकों से समूह के लेन देन कराने का कार्य हो या बीसी सखी के रूप में मोबाईल और लैपटाप के माध्यम से बैंकिंग का कार्य हो या राज्य अथवा जिला स्तरीय प्रशिक्षक के रूप में अपनी भूमिकाओं के निर्वहन की बात हो या फिर लेखापाल, बुककीपर बनकर सामुदायिक संगठनों समूह, ग्राम संगठन या संकुल संगठन के दस्तावेजों का संधारण करने की बात हो, सभी जगहों पर समूह की दीदियां अपने कार्य को पूरी लगन और निष्ठा से पूरा कर रही हैं।

महिलाएं, बैठक विवरणी, ऋण पुस्तिका, खाता बही, नकद पुस्तक आदि पुस्तकों का लेखा संधारण भली भांति कर रही हैं, लेखा संधारण के इन्हीं गुरों को और व्यवस्थित व बेहतर ढंग से संचालन हेतु दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत अनूपपुर द्वारा स्व सहायता समूह के 7 तरह की ;संषोधित 2 पुस्तकेंद्ध व ग्राम संगठन की 14 प्रकार की पुस्तकों को और बेहतर ढंग से लिखने हेतु उनके कौशल में अभिवृद्धि हेतु जिले से चि.ति 30 मास्टर बुक कीपर्स का मास्टर बुक कीपर विषय पर सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का संचालन सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र बेनीबारी में किया जा रहा है।

इन महिला प्रषिणार्थी में कुछ महिलाएं पूर्व में जिले व जिले के बाहर जैसे आन्ध्रप्रदेषए भोपाल आदि स्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकीं हैं। इस प्रशिक्षण में शहडोल जिले के स्व सहायता समूहों से 2 महिला प्रशिक्षक व अनुपपुर जिले से एक महिला प्रशिक्षक कुल तीन प्रशिक्षकों द्धारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 22 मार्च तक चलेगा।

Next Story